इंडिया न्यूज Recruitment for the posts of 1050 Management Trainee: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रोजगार को लेकर अब खास अवसर आया है। सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने 1050 अफसरों (मैनेजमेंट ट्रेनी) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदा पर गेट स्कोर -2022 के आधार पर अफसरों की भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 23 जून से 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
माइनिंग-699
सिविल-160
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशंस-124
सिस्टम एवं ईडीपी-67
आरक्षित पदों की संख्या
सामान्य श्रेणी- 444 पद
ईडब्ल्यूएस-105 पद
एससी-148 पद
एसटी-81 पद
ओबीसी-272 पद
विभाग में आरक्षित पदों की संख्या
सामान्य-295
ईडब्ल्यूएस-70
एससी-98
एसटी-55
ओबीसी-181 पद
सिविल विभाग में 71,16,21,12 और 40,इलेक्ट्रानिक्स और टेलिकम्यूनिकेशंस में 52,12,18,9 एवं 23। सिस्टम व ईडीपी में 26,7,11,5 एवं 18 पद आरक्षित हैं।
ये रहेगी योग्यता
माइनिंग, सिविल, इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशंस-बीई, बी टेक,बीएससी इंजीनियरिंग या समकक्ष डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ।
सिस्टम और ईडीपी : बीई, बी टेक,बीएससी इंजीनियरिंग,कंप्यूटर साइंस,आईटी या एमसीए की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ।
ये होनी चाहिए आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 30 साल है। कट ऑफ डेट 31 मई 2022 है। आयु सीमा में ओबीसी के लिए लिए तीन साल,,एससी और एसटी के लिए 5 साल की छूट है। वहीं दिव्यांगों के लिए उम्र सीमा में हर कैटेगरी में विशेष छूट है।
Read More: गृह मंत्रालय के सीईपीआई ने 42 पदों पर निकालीं भर्तियां, कब तक करें आवेदन जानिये
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !