इंडिया न्यूज,मध्य प्रदेश Recruitment for the posts of Anesthesia Specialist in Madhya Pradesh, know how long to apply here: चिकित्सा के क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी हैं । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के पदों पर जल्द भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं । इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा । जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने आप को योग्य मानता हैं वह 5 अक्टूबर 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट एमपीपीएससी पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडों 11 सितंबर से 7 अक्टूबर तक खुली रहेगी। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के 96 पदों पर भर्ती की जानी है।
पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में पीजी डिप्लोमा या सीपीएस डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार को आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2023 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पदों के लिए आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 2000 रुपये निर्धारित किया गया है।
पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट एमपीपीएससी.एमपी पर क्लिक करें।
यहां होमपेज पर,ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें।
एनेस्थिसिया स्पेशलिस्ट एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
डिटेल्स भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली बंपर भर्ती, कब से करें आवेदन, यहां जानें पूरी जानकारी
बिलासपुर में 50 एमटीएस पदों पर निकलीं भर्ती, उम्मीदवार 18 अगस्त तक ऑनलाइन करें आवेदन