India News (इंडिया न्यूज), ISRO Jobs: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 15 अप्रैल है। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें। बता दें कि असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। असिस्टेंट पद पर केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। साथ ही उन उम्मीदवारों को कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

जूनियर पर्सनल असिस्टेंट पर निकली भर्ती

बता दें कि, इसरो ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। साथ ही इंग्लिश स्टेनोग्राफी में न्यूनतम 60 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है। वहीं असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के माध्यम से 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस की सुविधा दी जाएगी।

Pakistan Religious Conversion: पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र ने दिखाया आइना, विशेषज्ञों ने की अल्पसंख्यकों के जबरन विवाह, धार्मिक परिवर्तन की निंदा

ऐसे जारी इन पदों पर आवेदन

बता दें कि, इसरो की तरफ से निकली इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही किए जा सकते हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन www.prl.res.in/OPAR पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड ही स्वीकार किए जाएंगे। वहीं आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 15 अप्रैल, 2024 है।

Pakistan Axe Murder: पाकिस्तान में गरीबी से परेशान व्यक्ति ने उठाया खौफनाक कदम, कुल्हाड़ी से पत्नी और 7 बच्चों की हत्या कर दी