इंडिया न्यूज, मध्यप्रदेश Recruitment for the posts of guest teachers in schools of Madhya Pradesh: शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि मध्यप्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए गेस्ट टीचरों के पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने दिशानिर्देश और शेड्यूल जारी कर दिए हैं।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए रिक्त पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां रिक्त पदों पर की जाएगी। अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए अपडेशन कार्य 15 जुलाई 2022 से शुरू किए जाएंगे। जिन स्कूलों में अतिथि शिक्षकों का पैनल उपलब्ध है और पद खाली हैं, वहां पद रिक्त होने की स्थिति में एएमसी/एसएमडीसी की बैठक 20 जुलाई को होगी। इसके बाद अगले दिन 21 जुलाई 2022 को निर्देशों के मुताबिक अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा।
इसके साथ ही जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नहीं है, वहां अतिथि शिक्षकों को 20 जुलाई 2022 से आमंत्रित करने के लिए शिक्षक पोर्टल में रिक्त पदों की डिटेल्स डाली जाएगी। इसके बाद स्कूल द्वारा आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 21 से 23 जुलाई तक शिक्षक पोर्टल में स्कूल द्वारा आवेदन प्राप्त किया जाएगा।
एसएमडीसी की बैठक के बाद शुरू होगी प्रक्रिया
25 जुलाई को एसएमडीसी की बैठक होगी। 26 जुलाई को अतिथि शिक्षक आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के स्कोर कार्ड के माध्यम से उन्हें जॉइनिंग दी जाएगी। सीएम राइज स्कूलों में भी विषय शिक्षकों के खाली पद के लिए उपरोक्त प्रक्रिया के अनुसार अतिथि शिक्षकों को बुलाया जाएगा। वहीं स्कूलों में प्रयोगशाला, खेलकूद व अन्य सह अकादमिक पदों के लिए अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण के निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे।
Read More: स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों के 779 पदों पर निकलीं भर्ती, यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
यूपी में ग्रुप-सी के पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन