इंडिया न्यूज, रांची Recruitment for the posts of Stenographer : सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि झारखंड में स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती निकलीं है। इसके लिए आवेदन के तीन दिन शेष है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी जेएसएससी ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 452 स्टेनोग्राफर की नियुक्ति के लिए जून में अधिसूचना जारी की थी जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई निर्धारित की गई है।
दो दिन तक आवेदन में करा सकते हैं संशोधन
आवेदन के दो दिन बाद तक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर संशोधन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए 3 से 5 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है।
इन पदों के लिए ये है योग्यता
स्टेनोग्राफर के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट निर्धारित की गई है। इसके अलावा झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना इस परीक्षा में भी अनिवार्य किया गया है। हालांकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट को इस व्यवस्था से दूर रखा जाएगा, उन्हें इससे छूट मिलेगी।
दो चरण में होगी परीक्षा
यह परीक्षा दो चरण में आयोजित होगी। पहले चरण में कौशल जांच और दूसरे चरण में रिटेन टेस्ट लिया जाएगा। कौशल जांच परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसमें सफल घोषित कैंडिडेट ही रिटेन टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न के होंगे। यानी यह परीक्षा दो पत्र में आयोजित होगी।
श्रेणी के अनुसार पदों का विवरण
आर्थिक रूप से पिछड़े श्रेणी के लिए 45 सीट आरक्षित हैं। वहीं, पिछड़ा वर्ग के लिए 27, अनुसूचित जाति के लिए 45, अनुसूचित जनजाति के लिए 118, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 36 और अनारक्षित श्रेणी में 181 पदों पर नियुक्ति होगी।
Read More: दिल्ली में टीचिंग व नॉन टीचिंग के 547 पदों पर निकलीं भर्ती, क्या है भर्ती प्रक्रिया, जानें
विमान बनाने वाली कंपनी में 455 पदों पर निकलीं भर्ती, दसवीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन