इंडिया न्यूज,दिल्ली, (Recruitment for various post including AOC 3068 Tradesman) : भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी हैं । आर्मी आर्डनेन्स कॉर्प सेंटर(एओसी) बहुत जल्द ट्रेड्समैन सहित विभिन्न 3068 पदों पर भर्ती करने जा रही हैं । इसमें अस्थायी पदों पर भर्ती होगी । इनमें ट्रेड्समैन मेट के लिए 2313 पद, फायरमैन के 656 पद और जूनियर आॅफिस असिस्टेंट के 99 पद हैं। वहीं चयनित उम्मीदवारों को 18000/-से.63200/- रु तक का मासिक वेतन दिया जाएगा । पदों के लिए आवेदन प्र्रक्रिया,परीक्षा तिथि व अन्य अंतिम तिथि संबंधित जानकारी जल्द ही जारी कर दी जाएगी । साथ ही पदों से सम्बंधित योग्यता, आयुसीमा और आवेदन तिथि के बारे में पूरी जानकारी उम्मीदवार आॅफिसियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी होने के बाद देख पाएंगे ।
एओसी पदों के विवरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
पदों का विवरण – कुल पद
ट्रेड्समैन मेट – 2313 पद
फायरमैन – 656 पद
जूनियर आफिस असिस्टेंट – 99 पद
एओसी पदों के वेतन का विवरण
ट्रेड्समैन मेट – लेवल -1 18000/- रु से 56900/- रु तक
फायरमैन – लेवल -2 19900/- रु से 63200/- रु तक
जूनियर आफिस असिस्टेंट – लेवल -2 19900/- रु से 63200/- रु तक
एओसी पदों से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – जल्द जारी होगी
आवेदन की अंतिम तिथि – जल्द जारी होगी
एओसी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार योग्यतानुसार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एओसी की अधिकारिक वेबसाइट को भी देखते रहें ।
ये भी पढ़ें: आपकी ये आदतें परेशान कर सकती हैं दूसरों को, जानिए कैसे ?