इंडिया न्यूज, जयपुर Recruitment for various posts in Border Police: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 286 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर 12वीं पास उम्मीदवार आइटीबीपी की ऑफिशल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन टाइपिंग स्पीड के आधार पर किया जाएगा।

बता दें कि आइटीबीपी द्वारा की जारी रही हेड कॉन्स्टेबल भर्ती में पुरुषों की 135 वैकेंसी और महिलाओं की 23 वैकेंसी समेत कुल 158 पदों के लिए सीधी भर्ती की जा रही है। जबकि ्रस्ढ्ढ भर्ती में पुरुषों की 19 और महिलाओं की 2 वैकेंसी सहित 21 पदों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। वहीं, हेड कॉन्स्टेबल और ्रस्ढ्ढ से शेष 107 वैकेंसी विभागीय उम्मीदवारों के लिए हैं।

इन पदों के लिए ये रहेगी योग्यता

हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही, कंप्यूटर पर इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। एएसआई पदों के लिए भी 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से डिक्टेशन और कंप्यूटर पर 50 मिनट में इंग्लिश या 65 मिनट में हिंदी में ट्रांसक्रिप्शन की स्पीड होना चाहिए।

ये रहेगी आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार ऑफिशियल भर्ती पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ये जमा करना होगा आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

ये होनी चाहिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

 

Read More: असम सर्कल में पोस्टमैन सहित विभिन्न पदों पर निकलीं भर्ती, इस महीने के अंत तक करें आवेदन

 ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में 600 इंजीनियरों के पदों पर निकलीं भर्ती, जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया संपन्न

 दिल्ली यूनिवर्सिटी: श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में नॉन-टीचिंग के 50 पदों पर निकलीं भर्ती

 सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेस में 38 पदों पर निकलीं भर्ती, 14 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

 फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड में 137 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

 कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से फैकल्टी के 491 पदों पर निकलीं भर्ती, जल्द करें ओवदन

 दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर निकलीं भर्ती, इसी माह के अंत तक कर सकते हैं आवेदन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube