इंडिया न्यूज, पंजाब Recruitment for various posts in Punjab: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि पंजाब लोक सेवा आयोग ने ड्राफ्ट्समैन और हेड ड्राफ्ट्समैन के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए सरकार ने सभी विभागों से रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा था। अब रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार की ओर से पूरी तैयारी की गई है। उम्मीद है कि जल्द ये भर्ती प्रक्रिया सिरे चढ़ जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ड्राफ्ट्समैन और हेड ड्राफ्ट्समैन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी हो चुकी है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आयोजित किए जाएंगे। आयोग ने आवेदन की अंतिम तारीख 6 जुलाई निर्धारित की है।
आयोग द्वारा 119 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इनमें से 27 पद हेड ड्राफ्ट्समैन और 92 पद ड्राफ्ट्समैन तकनीकी के लिए है। बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में 480 अंकों के लिए 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री या सिविल ड्राफ्ट्समैन का सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष कोई अन्य योग्यता होनी चाहिए।
उम्मीदवारों की आयु-सीमा 1 जनवरी, 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए।
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Open Advertisement के सेक्शन में जाएं।
अब संबंधित भर्ती के लिए आवेदन से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें और आवेदन पत्र को भरें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
Read More: आंगनबाड़ी में विभिन्न पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, यहां जानें आवेदन की प्रक्रिया
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़),Pilibhit News: खालिस्तान के पूरनपुर में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज),healthy teeth: दांतों की समस्या दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी समस्या मानी…
India News (इंडिया न्यूज), Mahila Samman Yojana: दिल्ली में एक ओर जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश से मौसम में बदलाव हुआ है। साथ…
India News (इंडिया न्यूज),Kidney Health:अगर बीमारी या चोट की वजह से आपकी किडनी कमज़ोर हो…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में भी मौसम के मिजाज लगातार बदल रहे हैं…