इंडिया न्यूज, नई दिल्ली Recruitment for various posts including teacher, principal and librarian in Navodaya Vidyalaya: शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी व अन्य शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली है। समिति द्वारा 1,616 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों पर 2 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं और 22 जुलाई तक जारी रहेगी।
बता देें कि इनमें 683 पद प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की, 397 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 12 पद प्रिंसिपल के हैं। इसके अलावा 181 पद मिसलेनियस टीचरों (म्यूजिक, आर्ट, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन) के लिए हैं। इन पदों के लिए एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा। टेस्ट में पास उम्मीदवारों को को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
-रहने के लिए नजदीक में किराया मुक्त आवास की सुविधा।
-जिस नवोदय विद्यालय में टीचर तैनात होते हैं वहीं पर उनके बच्चों को दाखिला देने की सुविधा।
-800 रुपये प्रतिमाह की दर से हाउस मास्टर भत्ता तथा 400 रुपये प्रतिमाह की दर से सह-हाउस मास्टर भत्ता।
-नियमानुसार विद्यार्थियों के साथ निशुल्क रहने की व्यवस्था।
-वेतन का 10 प्रतिशत विशेष भत्ता।
प्रिंसिपल-2000/-
PGT-1800/-
TGT-1500/-
SC / ST / PH -0/-
प्रिंसिपल- 12
पीजीटी
जीव विज्ञान 42
रसायन विज्ञान 55
वाणिज्य 29
अर्थशास्त्र 83
अंग्रेजी 37
भूगोल 41
हिंदी 20
इतिहास 23
गणित 26
भौतिकी 19
कंप्यूटर विज्ञान 22
टीजीटी
अंग्रेजी 144
हिंदी 147
गणित 167
विज्ञान 101
सामाजिक विज्ञान 124
टीजीटी (तीसरी भाषा) 343
संगीत शिक्षक 33
कला शिक्षक 43
पीईटी पुरुष 21
पीईटी महिला 31
लाइब्रेरियन 53
प्रिंसिपल – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी और बीएड। आयु सीमा- अधिकतम 50 वर्ष
अनुभव- पीजीटी के तौर पर 15 वर्ष का अनुभव।
पीजीटी- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी और बीएड एवं अधिकतम 40 वर्ष आयु
टीजीटी- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी और बीएड एवं अधिकतम 35 वर्ष आयु
Read More: पंजाब में फॉरेस्ट गार्ड सहित विभिन्न पदों पर निकलीं भर्ती, उम्मीदवार 8 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में 106 पदों पर निकलीं भर्ती, आठवीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…