इंडिया न्यूज, नई दिल्ली Recruitment for various posts including teacher, principal and librarian in Navodaya Vidyalaya: शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी व अन्य शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली है। समिति द्वारा 1,616 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों पर 2 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं और 22 जुलाई तक जारी रहेगी।
बता देें कि इनमें 683 पद प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की, 397 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 12 पद प्रिंसिपल के हैं। इसके अलावा 181 पद मिसलेनियस टीचरों (म्यूजिक, आर्ट, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन) के लिए हैं। इन पदों के लिए एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा। टेस्ट में पास उम्मीदवारों को को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
-रहने के लिए नजदीक में किराया मुक्त आवास की सुविधा।
-जिस नवोदय विद्यालय में टीचर तैनात होते हैं वहीं पर उनके बच्चों को दाखिला देने की सुविधा।
-800 रुपये प्रतिमाह की दर से हाउस मास्टर भत्ता तथा 400 रुपये प्रतिमाह की दर से सह-हाउस मास्टर भत्ता।
-नियमानुसार विद्यार्थियों के साथ निशुल्क रहने की व्यवस्था।
-वेतन का 10 प्रतिशत विशेष भत्ता।
प्रिंसिपल-2000/-
PGT-1800/-
TGT-1500/-
SC / ST / PH -0/-
प्रिंसिपल- 12
पीजीटी
जीव विज्ञान 42
रसायन विज्ञान 55
वाणिज्य 29
अर्थशास्त्र 83
अंग्रेजी 37
भूगोल 41
हिंदी 20
इतिहास 23
गणित 26
भौतिकी 19
कंप्यूटर विज्ञान 22
टीजीटी
अंग्रेजी 144
हिंदी 147
गणित 167
विज्ञान 101
सामाजिक विज्ञान 124
टीजीटी (तीसरी भाषा) 343
संगीत शिक्षक 33
कला शिक्षक 43
पीईटी पुरुष 21
पीईटी महिला 31
लाइब्रेरियन 53
प्रिंसिपल – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी और बीएड। आयु सीमा- अधिकतम 50 वर्ष
अनुभव- पीजीटी के तौर पर 15 वर्ष का अनुभव।
पीजीटी- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी और बीएड एवं अधिकतम 40 वर्ष आयु
टीजीटी- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी और बीएड एवं अधिकतम 35 वर्ष आयु
Read More: पंजाब में फॉरेस्ट गार्ड सहित विभिन्न पदों पर निकलीं भर्ती, उम्मीदवार 8 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में 106 पदों पर निकलीं भर्ती, आठवीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज) Himachal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) मुख्यालय ने हिमाचल की ब्यास नदी और UP…
India News CG(इंडिया न्यूज)The Sabarmati Report: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आई है। यहां सरकार ने…
India News (इंडिया न्यूज) MP News : देश में आए दिन हादसे की खबर सामने…
India News (इंडिया न्यूज)Alwar News: अलवर में वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण दिनभर स्मॉग छाया…
India News (इंडिया न्यूज) Delhi News: साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में दिल्ली पुलिस…
Pollution News: गुरुग्राम ने निजी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों से वर्क फ्रॉम होम का आग्रह किया…