इंडिया न्यूज, नई दिल्ली Recruitment for various posts including TGT, PGT: शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( डीएसएसएसबी ) ने दिल्ली सरकार के विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें टीजीटी, पीजीटी, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर, असिस्टेंट स्टोर कीपर, स्टोर अटेंडेंट, अकाउंटेंट, टेलर मास्टर, पब्लिकेशन असिस्टेंट के पद शामिल है। इनमें सबसे अधिक पद टीजीटी (364) के हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

मैनेजर अकाउंट्स – डीटीसी विभाग- 2 पद
डिप्टी मैनेजर अकाउंट्स- डीटीसी विभाग- 18 पद
जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर- डीटीसी विभाग- 7 पद
असिस्टेंट स्टोर कीपर- ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग – 5 पद
स्टोर अटेंडेंट- ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग – 6 पद
अकाउंटेंट- राज्य सैनिक बोर्ड – 1 पद

टेलर मास्टर- दिल्ली प्रिजन- 1 पद
पब्लिकेशन असिस्टेंट- डायरेक्टोरेट ऑफ इंफोर्मेशन एंड पब्लिसिटी- 1 पद
टीजीटी (स्पेशल एजुकेशन)- शिक्षा निदेशालय- 364 पद
पीजीटी म्यूजिक (पुरुष)- शिक्षा निदेशालय– 1 पद
पीजीटी फाइन आट्र्स (पुरुष)- शिक्षा निदेशालय- 1 पद

पीजीटी उर्दू (पुरुष)- शिक्षा निदेशालय- 3 पद
पीजीटी उर्दू (महिला)- शिक्षा निदेशालय- 3 पद
पीजीटी हॉर्टिकल्चर- शिक्षा निदेशालय- 2 पद
पीजीटी साइकोलॉजी पुरुष – शिक्षा निदेशालय- 1 पद
पीजीटी साइकोलॉजी महिला- शिक्षा निदेशालय- 1 पद

पीजीटी कंप्यूटर साइंस (पुरुष)- शिक्षा निदेशालय- 7 पद
पीजीटी कंप्यूर साइंस (महिला)- शिक्षा निदेशालय- 19 पद
पीजीटी पंजाबी (महिला)- शिक्षा निदेशालय- 2 पद
पीजीटी संस्कृत (महिला)- शिक्षा निदेशालय- 21 पद
पीजीटी इंग्लिश (पुरुष)- शिक्षा निदेशालय- 13 पद

पीजीटी इंग्लिश (महिला)- शिक्षा निदेशालय- 14 पद
पीजीटी ईवीजीसी (पुरुष)- शिक्षा निदेशालय- 19 पद
पीजीटी ईवीजीसी (महिला)- शिक्षा निदेशालय- 35 पद

ये होनी चाहिए आयु सीमा

मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर, टेलर मास्टर के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल तय की गई है। वहीं असिस्टेंट स्टोर कीपर, पब्लिकेशन असिस्टेंट एवं स्टोर असिस्टेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 साल, अकाउंटेंट के लिए 52 साल और टीजीटी के लिए 30 साल व पीजीटी के लिए 36 साल तय की गई है।

ये रहेगी शैक्षणिक योग्यता

मैनेजर अकाउंट्स- सीए या एमकॉम।
डिप्टी मैनेजर अकाउंट्स – एमकॉम (सेकेंड क्लास) या बीकॉम (फस्र्ट क्लास) एवं दो साल का अनुभव।
लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर – 12वीं पास।
असिस्टेंट स्टोर कीपर- 10वीं पास/ साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास। मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल आईटीआई ट्रेड को प्रेफरेंस।
स्टोर अटेंडेंट- 10वीं पास। व दो साल का अनुभव।
अकाउंटेंट- ग्रेजुएश व 10 साल का अनुभव।
टेलर मास्टर- 8वीं पास व टेलरिंग में डिप्लोमा।
पब्लिकेशन असिस्टेंट- इंग्लिश या हिंदी विषयों के साथ ग्रेजुएशन। एवं जर्नलिज्म या मास कॉम में डिप्लोमा। या जर्नलिज्म या मास कॉम में तीन वर्षीय डिग्री।

टीजीटी – ग्रेजुएशन व बीएड।

ये जमा करना होगा आवेदन

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी, महिलाएं व दिव्यांग वर्ग को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।

 

 

Read More: एनएचएम:सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर निकलीं भर्ती, यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

आईसीएफ चेन्नई में अप्रेंटिस के 876 पदों पर निकलीं भर्ती, उम्मीदवार 26 जुलाई तक करें आवेदन

नवोदय विद्यालय में 1600 से अधिक पदों पर निकलीं भर्ती, क्या हैं आवेदन की प्रक्रिया, यहां जानें

 10वीं व आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए बिजली निगम में 190 पदों पर निकलीं भर्ती, जल्द करें आवेदन

 एससीआईएल में असिस्टेंट मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, कैसे करें आवेदन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

 उत्तर प्रदेश के सचिवालय में 1000 पदों पर जल्द होगी भर्ती, यहां जानें पूरी जानकारी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook |