इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ Recruitment of 4902 teachers in Punjab: शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि पंजाब में मास्टर कैडर पर 4902 अध्यापकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इन पदों पर लिखित परीक्षा के लिए शेड्यूल भी जारी किया गया है। इसके लिए 21 अगस्त से 11 सितंबर परीक्षा आयोजित होगी।

विषयानुसार परीक्षा का शेड्यूल

21 अगस्त-सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सोशल साइंस और शाम ढाई बजे से 5 बजे तक पंजाबी का एग्जाम होगा।
28 अगस्त-सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक गणित और शाम ढाई बजे से 5 बजे तक हिंदी का एग्जाम होगा।
4 सिंतबर-सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक फिजिकल एजुकेशन और शाम ढाई बजे से 5 बजे तक अंग्रेजी का एग्जाम होगा।
11 सितंबर-सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक साइंस और शाम ढाई बजे से 5 बजे तक म्यूजिक का एग्जाम होगा।

पंजाब सरकार ने जारी किया नोटिस

जानकारी के अनुसार स्थानीय सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए पत्र जारी किया गया है। साथ ही शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया भी आरंभ करवाई गई है।

 

Read More: मध्यप्रदेश में गाइनेकोलॉजी स्पेशलिस्ट के 153 पदों पर निकलीं भर्ती, कौन कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें पूरी जानकारी

 हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिस के 455 पदों पर निकलीं भर्ती, उम्मीदवार 10 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

 विमान बनाने वाली कंपनी में 455 पदों पर निकलीं भर्ती, दसवीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन