इंडिया न्यूज, उत्तर प्रदेश Recruitment process will start soon for 26 thousand posts in UP: उत्तर प्रदेश में जल्द हजारों पदों पर भर्ती होने वाली है इससे प्रदेश में बेरोजगारी का संकट मिटेगा। साथ यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार सुनिश्चित होगा। इसके लिए सरकार व भर्ती बोर्ड ने सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड बहुत जल्द 26000 पदों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है। सरकार यहां पुलिस विभाग में लगभग 40 हजार पदों पर भर्तियां 31 दिसम्बर 2023 तक हर हाल में पूरी करने के प्रयास में हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
उम्मीदवारों के लिए ये रहेगा मापदंड
यूपी पुलिस कांस्टेबल
इन पदों कि लिए 12वीं पास (इंटर पास) की योग्यता मांगी जाएगी। आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष रखी जा सकती है। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
ऐसे आयोजित होगी परीक्षा
परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से प्रश्न आएंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। लिखित परीक्षा सीसीटीवी में होगी और इसकी वीडियो कवरेज भी होगी।
Read More: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने 1076 पदों पर निकाली भर्ती, महज तीन दिन आवेदन का समय