इंडिया न्यूज, मुम्बई (Reliance Foundation Hospital): मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आज 12 बजकर 57 मिनट पर एक अज्ञात शख्स का कॉल लैंडलाइन नंबर पर आया था। कॉलर ने अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों के नाम पर भी धमकी दी है। इसके बाद मुंबई में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक मामला सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन पर अचानक फोन बजा और कॉल करने वाले ने अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी। धमकी देने वाले व्यक्ति ने अंबानी परिवार के नाम पर भी धमकी दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कॉल करने वाले ने अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों के नाम पर भी धमकी दी। उक्त शख्स ने दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर एक अज्ञात नंबर से अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।
पहले भी मिल चुकी धमकी
बता दें कि इससे पहले अगस्त में एक जौहरी को अस्पताल में फोन करने और उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने के बाद गिरफ्तार किया गया था। वहीं फरवरी 2021 में भी अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘एंटीलिया’ के पास विस्फोटकों से लदी एक कार (एसयूवी) मिली थी। इस मामले में तत्कालीन पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
इस होटल को भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
अगस्त में मुंबई के नामी ललित होटल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मामले में पुलिस ने 5 करोड़ की मांग करने के दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिा था। इन्होंने होटल प्रशासन से कॉल के जरिए 5 करोड़ रुपए मांगे गए थे। लेकिन बाद में 3 करोड़ की मांग की गई थी।
ये भी पढ़ें – अरुणाचल प्रदेश में चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत
ये भी पढ़ें – घाटी में आपरेशन आल आउट : शोपियां में जैश के 3 आतंकियों समेत 4 ढेर
ये भी पढ़ें : एपल को एक दिन में 120 अरब डॉलर का नुकसान, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से डेढ़ गुना है ये रकम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !