Relief to The People of Punjab
लोगों को रेत और ग्रेवल 5.50 रुपए प्रति क्यूबक फुट की कीमत पर होगा मुहैया
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Relief to The People of Punjab पंजाब में लोगों को रेत और ग्रेवल कम से कम वाजिब रेटों पर मुहैया कराने के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाले मंत्रीमंडल ने राज्य भर में रेत और ग्रेवल 5.50 रुपए प्रति क्यूबक फुट की कीमत पर मुहैया करवाने के लिए पंजाब स्टेट सैंड एंड ग्रेवल माइनिंग पॉलिसी -2021 को मंजूरी दी।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि नई माइनिंग पॉलिसी के अनुसार आम पब्लिक को रेत माइनिंग साइटों पर 5.50 रुपए प्रति क्यूबक फुट पर उपलब्ध कराया जाएगा इसमें लोडिंग का खर्च शामिल है। इसके अलावा सार्वजनिक हित में आॅर्डिनरी क्ले और आॅर्डिनरी मिट्टी के लिए रॉयलटी का रेट 10 रुपए प्रति टन से कम करके 2.50 रुपए प्रति टन कर दिया जाएगा।
इस नयी पालिसी के अनुसार जमीन के मालिक या जिसके कब्जे में जमीन है, अपने कृषि योग्य खेतों को साफ करने के लिए 3 फुट तक खुदाई या हटाई गई मिट्टी को निपटान कर सकते हैं। जमीन के मालिक /पंचायत की तरफ से अपनी जमीन को लेवल करने की जरूरत और अन्य धार्मिक और विकास गतिविधियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए माइनर मिनरल की खुदाई करने की अनुमति है।
इन गतिविधियों के लिए कोई किराया, रॉयलटी या परमिट फीस और किसी परमिट की जरूरत नहीं है। इन गतिविधियों में कर्मचारियों और ठेकेदारों की तरफ से बिना किसी उचित कारण के रुकावट नहीं डाली जाएगी और यदि कोई कर्मचारी या ठेकेदार को दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : Cabinet Meeting : पंजाब में 36 हजार कर्मचारी होंगे रेगूलर
India News (इंडिया न्यूज),Varanasi News: वाराणसी में आज का दिन अत्यंत शुभ और ऐतिहासिक है।…
India News (इंडिया न्यूज),Big Step of Yogi Government: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने काशी…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News: नैनीताल जिले के ज्योलीकोट-भवाली मार्ग पर खूपी गांव के…
India News (इंडिया न्यूज),Journalist Mukesh Chandrakar: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या…
India News (इंडिया न्यूज),Viral Girl in Black Saree: दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताज…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: धमतरी जिले के घोटगांव में उस वक्त हड़कंप मच…