Relief to The People of Punjab
लोगों को रेत और ग्रेवल 5.50 रुपए प्रति क्यूबक फुट की कीमत पर होगा मुहैया
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Relief to The People of Punjab पंजाब में लोगों को रेत और ग्रेवल कम से कम वाजिब रेटों पर मुहैया कराने के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाले मंत्रीमंडल ने राज्य भर में रेत और ग्रेवल 5.50 रुपए प्रति क्यूबक फुट की कीमत पर मुहैया करवाने के लिए पंजाब स्टेट सैंड एंड ग्रेवल माइनिंग पॉलिसी -2021 को मंजूरी दी।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि नई माइनिंग पॉलिसी के अनुसार आम पब्लिक को रेत माइनिंग साइटों पर 5.50 रुपए प्रति क्यूबक फुट पर उपलब्ध कराया जाएगा इसमें लोडिंग का खर्च शामिल है। इसके अलावा सार्वजनिक हित में आॅर्डिनरी क्ले और आॅर्डिनरी मिट्टी के लिए रॉयलटी का रेट 10 रुपए प्रति टन से कम करके 2.50 रुपए प्रति टन कर दिया जाएगा।
इस नयी पालिसी के अनुसार जमीन के मालिक या जिसके कब्जे में जमीन है, अपने कृषि योग्य खेतों को साफ करने के लिए 3 फुट तक खुदाई या हटाई गई मिट्टी को निपटान कर सकते हैं। जमीन के मालिक /पंचायत की तरफ से अपनी जमीन को लेवल करने की जरूरत और अन्य धार्मिक और विकास गतिविधियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए माइनर मिनरल की खुदाई करने की अनुमति है।
इन गतिविधियों के लिए कोई किराया, रॉयलटी या परमिट फीस और किसी परमिट की जरूरत नहीं है। इन गतिविधियों में कर्मचारियों और ठेकेदारों की तरफ से बिना किसी उचित कारण के रुकावट नहीं डाली जाएगी और यदि कोई कर्मचारी या ठेकेदार को दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : Cabinet Meeting : पंजाब में 36 हजार कर्मचारी होंगे रेगूलर
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…
Pakistan Pollution News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में पूरी…