India News (इंडिया न्यूज़), Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और उनके प्रेमी जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं। इस जोड़े की शादी की तैयारियां चल रही हैं और उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की झलकियां ऑनलाइन सामने आ रहीं हैं। अब, दूल्हे के पिता ने शादी पर टिप्पणी करते हुए खुलासा किया है कि यह एक सिविल सेरेमनी होगी। इसके अलावा, उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा के इस्लाम धर्म अपनाने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया है।
जहीर इकबाल के पिता ने कपल की सिविल मैरिज पर कही ये बात
आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गई है और यह सब खूबसूरत है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, दूल्हे के पिता इकबाल रतनसी ने सेलिब्रिटी जोड़े की शादी के बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा, “इसमें न तो हिंदू और न ही मुस्लिम रीति-रिवाज होंगे। यह एक सिविल मैरिज होगी।”
ज़हीर के पिता ने सोनाक्षी के इस्लाम धर्म अपनाने की खबरों को किया खारिज
ज़हीर इकबाल के पिता ने भी सोनाक्षी के इस्लाम धर्म अपनाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा, “वह इस्लाम धर्म नहीं अपना रही हैं और यह पक्का है। उनका रिश्ता दिलों का मिलन है और धर्म की इसमें कोई भूमिका नहीं है।” मानवता में अपने विश्वास के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, “मैं मानवता में विश्वास करता हूँ। हिंदू भगवान को भगवान और मुसलमान अल्लाह कहते हैं। लेकिन आखिरकार, हम सभी इंसान हैं। मेरा आशीर्वाद ज़हीर और सोनाक्षी के साथ है।”
इसी रिपोर्ट के अनुसार, विवाह रजिस्ट्रार को अनिवार्य एक महीने का नोटिस देने के बाद, विवाह विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के अनुसार होगा। इकबाल रतनसी ने बताया कि 23 जून को होने वाली शादी कार्टर रोड पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर हो सकती है।