इंडिया न्यूज:
Remedies For Pneumonia: निमोनिया का संक्रमण ना केवल संक्रामक है बल्कि बच्चे और बूढ़ो को इस समस्या से अधिक ग्रसित होने का खतरा रहता है। निमोनिया एक माइक्रोबियल इंफेक्शन होता है जो सीधे फेफड़ों को प्रभावित करता है। इसके कारण फेफड़ों में कई बार सूजन आ जाती है।
निमोनिया बैक्टीरिया और फंगस जैसे माइक्रोब्स के कारण होता है। कई बार निमोनिया बढ जाने पर व्यक्ति की मौत तक हो जाती हैं। बेशक ये ज्यादा घातक न हो लेकिन इसके लक्षणों को समय रहते जान लेना चाहिए। इस समस्या को घरेलू उपचारों की मदद से ठीक किया जा सकता है।
कई दिनों तक बुखार रहना। कफ वाली खांसी। सीने में दर्द। तेज धड़कन।
खांसी के साथ खून आना। सांस लेने में दिक्कत आदि निमोनिया के लक्षण हैं।
निमोनिया से निजात पाने के उपाय (Remedies For Pneumonia)
हल्दी एंटी बैक्टीरियल, एंटी बायोटिक गुणों से भरपूर है। निमोनिया होने पर एक गिलास दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाएं और उसे नियमित रूप से सेवन करें। रोजाना दिन में एक बार जरूर इसे पिएं। हल्दी में कुरकुमिन नामक एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-बैक्टीरिया गुण होता है जो निमोनिया के बैक्टीरिया को नष्ट कर देता है।
निमोनिया में लहसुन काफी कारगर हो सकता है। लहसुन को आप चबा सकते हैं या फिर अपने आहार में शामिल कर सकते हैं। लहसुन का पेस्ट बनाकर भी आपके अपनी छाती पर लगा सकते हैं। इस विधि को रोजाना एक बार इस्तेमाल करें। लहसुन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो फेफड़ों और गले से कफ को साफ करता है।
निमोनिया से राहत पाने के लिए तुलसी के पत्तों के रस को थोड़े से काली मिर्च पाउडर में मिलाकर खा लें। दिन में कम से कम 3-4 बार ऐसा करें।
1/4 गिलास पानी में एक चम्मच शहद मिलाएं और उसका सेवन दिन में कई बार करें। शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटीआक्सिडेंट मौजूद होता है जो निमोनिया के कारण होने वाले कफ और कोल्ड को ठीक करने में मदद करता है।
एक गिलास गर्म पानी में 1-2 इंच अदरक मिलाएं और स्वाद के लिए आप उसमें शहद भी मिला सकते हैं। इसे रोजाना आप 2-3 बार सेवन कर सकते हैं। अदरक में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होता है जो माइक्रोब्स से लड़ने में मदद करता है।
निमोनिया से राहत दिलाने में गाजर का जूस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए रोजाना गाजर के जूस का सेवन करें।
गर्म पानी में मेथी के बीज को उबालें और फिर उसे छान लें। बाद में उसमें आप शहद भी मिला सकते हैं और ठंडा होने से पहले इसका सेवन करें। इस मिश्रण को आप दिन में 2-3 बार जरूर पिएं। जिससे निमोनिया में राहत मिलती है।
(Remedies For Pneumonia)
Read Also :Benefits Of Green Chili रोज खाएं एक हरी मिर्च, बीमारियों से रहें दूर
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…