इंडिया न्यूज।
Remove Dirt From Face with the Help of Toner : त्वचा में जमा गंदगी हटाने के लिए व चेहरे को सुंदर बनाने के लिए टोनर का प्रयोग कारगार माना जाता है। टोनर चेहरे के रोमछिद्रों (पोर्स) को सिकोड़ने के लिए किया जाता है। टोनर के इस्तेमाल से पोर्स को इसलिए छोटा किया जाता है, क्योंकि इनके बड़े होने पर चेहरा खुरदरा और दागदार नजर आता है। टोनर मार्केट में कई प्रकार का आता है। लेकिन जो घरेलू चीजों से टोनर बनता है वह हमारी त्वचा के लिए लाभदायक होता है।
READ ALSO : If you are fond of eating paratha then make it like this परांठे खाने के शौकीन हैं तो ऐसे बनाएं
एलोवेरा जेल टोनर Remove Dirt From Face with the Help of Toner
टोनर बनाने के लिए आप पीने वाले पानी में एक चम्मच एलोवेरा जेल डाल लें। आपकी त्वचा अगर बहुत सेंसटिव है, तो आप टीट्री oil की 4-5 बूंदें भी डालें। इसे 10-15 दिन प्रिजर्व रखने के लिए आप इसमें आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर (सेब का सिरका) डालें। इससे दिन में कम से कम तीन बार चेहरे पर स्प्रे या कॉटन से लगाएं।
READ ALSO : What are the Symptoms of Thyroid and How to Care थायराइड के लक्षण क्या हैं और कैसे करें देखभाल
गुलाब जल टोनर Remove Dirt From Face with the Help of Toner
जिन्हें एलोवेरा जेल सूट नहीं करता। उनके लिए गुलाब जल बेस्ट आप्शन है। गुलाब जल में आधा चम्मच ग्लिसरीन मिला लें। इसे भी 10-15 दिन प्रिजर्व रखने के लिए आप इसमें आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर (सेब का सिरका) डालें। इससे दिन में कम से कम तीन बार चेहरे पर स्प्रे या कॉटन से लगाएं।
READ ALSO : How to Recognize a Good Partner इस तरह पहचाने अच्छे पार्टनर को
नीम टोनर Remove Dirt From Face with the Help of Toner
इसके लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें। उस पानी को स्प्रे बॉटल में भर लें। आपको इसे प्रिजर्व रखने के लिए सिर्फ आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर ही डालना है। यह एक्ने को हटाने के लिए सबसे बेस्ट नेचुरल टोनर है।
Remove Dirt From Face with the Help of Toner
READ ALSO : Try These Tips to Get Rid of Blemishes on Your Face चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए ये नुस्खे अजमाएं
Connect With Us : Twitter Facebook