Categories: Live Update

Remove Facial Wrinkles With Home Remedies घरेलू नुस्खों से हटाएं चेहरे की झुर्रियां

Remove Facial Wrinkles With Home Remedies : शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में चेहरे की स्किन मुलायम और पतली होती है। कौन चाहेगा कि सुबह उठकर आईने में जब चेहरा देखें तो एक मुरझाया झुर्रियों वाला चेहरा दिखाई दे। बता दें एक समय था जब झुर्रियों को उम्र बढ़ने का संकेत माना जाता था।

लेकिन आजकल यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है अगर वे 20-30 की उम्र में भी दिखाई देने लगती है। आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में, तनाव, नींद की कमी और अनुचित आहार अक्सर त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं, और ये सब वजह ना चाहते हुए भी आपको झुर्रियां दे जाती है।

जिस पल यह एहसास होता है कि चेहरे पर हल्की-हल्की झुर्रियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। आप इसके उपाय तलाशने लग जाते हैं। अगर आप प्राकृतिक तरीकों से झुर्रियों को कम करने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है।

झुर्रियों के लक्षण (Remove Facial Wrinkles With Home Remedies)

झुर्रियों की शुरूआत सबसे पहले आपकी आंखों से शुरू होती है ये आपके मुंह के दोनों ओर,गर्दन के चारों ओर महीन सी रेखाएं बनती जाती है जिसकी वजह से शरीर के अलग-अलग हिस्सों में आपकी स्किन ढीली पड़ जाती है और देखते ही देखते ये हल्की और पतली रेखाएं बन जाती है जो आगे चलकर झुर्रियों में बदल जाती है।

अक्सर आपके होंठ और आंखों के पास ज्यादा गहरी झुर्रियां दिखाई देती हैं। झुर्रियों से बचने के लिए खट्टा दही आपको बहुत फायदा करेगा।

जैतून-दही का लेप (Remove Facial Wrinkles With Home Remedies)

तीन से चार बड़े चम्मच खट्टी दही को एक चम्मच जैतून के तेल में मिलाकर लेप तैयार करें। इसके बाद अपने चेहरे व गर्दन के आसपास लगाकर लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे हल्के गुनगुने पानी से धुल लें। ऐसा आप सप्ताह में दो बार करें और अपने चेहरे से झुर्रियों को अलविदा कहें।

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और अन्य प्राकृतिक एंजाइम त्वचा की कोशिकाओं को पूरी तरह से साफ कर देते हैं और उन्हें लगातार कसा रखते हैं। दही आपकी स्किन पर लगे दाग-धब्बों को भी कम करता है जिसकी वजह से आपकी त्वचा को चिकनी और चमकदार बन जाती है। वहीं दूसरी ओर जैतून का तेल विटामिन ए, डी, ई और के से समृद्ध है और इसका एंटीआक्सीडेंट गुण सूर्य की यूवी किरणों से त्वचा को बचाता है।

खीरा (Remove Facial Wrinkles With Home Remedies)

झुर्रियां कम करने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए खीरे को कद्दूकस करके उसमें थोड़ा सा दही मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

नारियल का तेल (Remove Facial Wrinkles With Home Remedies)

रात में चेहरे पर नारियल का तेल लगाकर सोएं और सुबह उठकर चेहरा धो लें। नियमित रूप से ऐसा करने पर कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा। इसके आप चाहें तो शहद में नारियल का तेल मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथ से मालिश कर सकते हैं। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

केला (Remove Facial Wrinkles With Home Remedies)

अगर आप झुर्रियों से परेशान हैं तो केले का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए केले को मसल कर उसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

पपीता (Remove Facial Wrinkles With Home Remedies)

झुर्रियां कम करने के लिए पपीता बहुत फायदेमंद है। इसके लिए पीपते को मैश करके चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे चेहरे पर कसाव आता है और झुर्रियां कम होती हैं।

बेसन (Remove Facial Wrinkles With Home Remedies)

एक चम्मच बेसन में थोड़ी सी हल्दी और कुछ बूंदें जैतून के तेल की मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो दें।

Remove Facial Wrinkles With Home Remedies

Read Also : Festival of Faith Chhath Puja : आस्था का महापर्व छठ पूजा, जानिए विधि, सामग्री और मान्यताएं

Connect With Us : Twitter Facebook

India News Editor

Recent Posts

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

47 minutes ago

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

4 hours ago