India News (इंडिया न्यूज), South Actor Darshan 4 Demands In Jail: साउथ के एक जाने-माने एक्टर से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। एक्टर पर एक फैन की हत्या का आरोप लगा था। इस हत्या की जो डिटेल्स सामने आई थीं, उसे सुनकर हर कोई कांप गया था। केस की पड़ताल के साथ कई सबूत सामने आए और एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। अब हत्या के आरोप में जेल की हवा खा रहे इस एक्टर के तमाम नखरे सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस एक्टर ने कोर्ट के सामने 4 डिमांड्स रखी हैं और इसे लेकर याचिका भी दायर कर दी है।

Kannada Actor Darshan Accused In Muder Case

जेल में बंद ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि मशहूर कन्नड स्टार दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) हैं, जो फैन रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। वो 11 जून से जेल में बंद हैं और 18 जुलाई तक कस्टडी में रहेंगे। उनके खिलाफ पुलिस को तगड़े सबूत मिले हैं तो जेल से एक्टर का छूटना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। इस बीच एक्टर ने जेल में नखरे दिखाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने जेल में अपने लिए 4 चीजों की डिमांड की है। उन्होंने कोर्ट में याचिका भी दायर कर दी है।

बाउजी के किरदार से घिन आने लगी थी…, मिर्जापुर की नौकरानी राधिया का फूटा गुस्सा

Kannada Actor Darshan Demand These 4 Things

दरअसल, दर्शन का कहना है कि जेल में उनकी तबीयत खराब हो रही है और उनका वजन बहुत गिर गया है। दर्शन ने फूड प्वाइजनिंग और डायरिया की शिकायत करते हुए कोर्ट से जेल में घर का खाना लाने की डिमांड की है। यही नहीं एक्टर ने कहा है कि उन्हें घर के खाने के साथ कपड़े, बिस्तर और कुछ किताबें भी चाहिए। अपनी इन 4 डिमांड्स को लेकर दर्शन ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका भी दायर कर दी है।

What Happened In Renukaswamy Murder Case?

बता दें कि इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि पुलिस को दर्शन के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं। बताया जा रहा है कि रेणुकास्वामी एक्टर दर्शन का फैन था, जिसने दर्शन की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को मैसेज भेजकर एक्टर से दूर रहने के लिए कह दिया था। सामने आया है कि ये फैन दर्शन की गर्लफ्रेंड को आपत्तिजनक तस्वीरें भेजकर धमकाने लगा। जब ये बात दर्शन को पता चली तो वो आग बबूला हो गए।

Bigg Boss OTT 3: मुझे अच्छा नहीं लगता…, विशाल पांडे के बारे में बात करने पर कृतिका पर भड़के अरमान मलिक!

Proof Against Darshan Thoogudeepa And Pavithra Gowda

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शन ने रेणुकास्वानी को किडनैप करवाया और फिर उसे मार-पीट कर बिजली करंट से टॉर्चर किया। इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया गया। बताया जा रहा है कि जब पुलिस को रेणुकास्वामी का शव मिला तो पता चला कि टॉर्चर से उसके टेस्टिकल्स फट गए थे और उसे कुत्तों ने नोच रखा था। इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें दर्शन और पवित्रा के खिलाफ 200 से अधिक सबूत मिलने का दावा किया गया है।