गिरते भूजल की रिपोर्ट विस स्पीकर को सौंपी
प्रदेश में भूजल की स्थिति जांचने के लिए बनाई गई थी कमेटी
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
प्रदेश में भूजल के गिरते स्तर को उठाने के मकसद से गठित की गई पंजाब विधान सभा की विशेष कमेटी द्वारा अपनी रिपोर्ट मंगलवार को स्पीकर राणा केपी सिंह को सौंप दी गई। विधान सभा के एक प्रवक्ता ने बताया कि 4 मार्च, 2021 को सदन में विचार-विमर्श के दौरान भूजल के गिर रहे स्तर पर चिंता प्रकट करते हुए एक विशेष कमेटी के गठन की मांग उठी थी, जिससे इस गंभीर विषय का विस्तृत अध्ययन करके कमेटी अपनी सिफारशें दे।

24 मार्च 2021 को बनाई थी 6 सदस्यीय कमेटी

इस संबंधी स्पीकर राणा केपी सिंह ने 24 मार्च, 2021 को  6 सदस्यीय कमेटी बनाई थी जिसके सभापति विधायक राणा गुरजीत सिंह को बनाया गया था। बाकी सदस्यों में हरप्रताप सिंह अजनाला, गुरप्रताप सिंह वडाला, हरदेव सिंह लाड्डी, डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और गुरमीत सिंह हेयर को शामिल किया गया था। इस कमेटी का सहयोग जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव सरवजीत सिंह और उनकी टीम द्वारा किया गया।

कमेटी ने विशेषज्ञों से मंथन के बाद दिए सुझाव

कमेटी द्वारा जल संसाधन विभाग के विशेषज्ञों और इजरायल की कंपनी मैकरोट द्वारा दिए गए सुझावों को भी अपनी रिपोर्ट में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि भूजल के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पंजाब सरकार पहले ही इजरायली कंपनी मैकरोट की सेवाएं ले रही है। कमेटी के सभापति राणा गुरजीत सिंह और सदस्यों हरप्रताप सिंह अजनाला, हरदेव सिंह लाड्डी और डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने विस्तृत रिपोर्ट स्पीकर को सौंप दी है। स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि वह इस रिपोर्ट को सरकार तक पहुंचाएंगे, जिससे इस पर उचित अमल किया जा सके।