इंडिया न्यूज़,Bollywood News (Mumbai) :

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा  और अली फज़ल की शादी की खबरें लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसे में अब ऋचा और अली फैजल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। बता दें कि गुरुवार को ऋचा से अपनी मेहंदी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी। वहीं अब ऋचा चड्ढा और अली फैजल की शादी की रस्मों की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले ही शेयर की है।

ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फ़ोटो

Richa- Ali Fazal sangeet ceremony

दरअसल, ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीरों में ऋचा और अली फजल दोनों साथ में पोज़ देते दिख रहे हैं। फोटो में ऋचा हैवी वर्क वाला पिंक आइवरी लहंगा पहने नजर आ रही हैं। तो वहीं अली फजल इसमें आइवरी कुर्ता पायजामा उस पर बड़ा दुपट्टा लिए नजर आ रहे हैं। फोटो में उनके आउटफिट को देखकर ऐसा लगता है कि ये तस्वीरें उनके संगीत सेरेमनी की हैं। इस फोटो में ऋचा और अली बॉलीवुड के एक्दम परफेक्ट कपल दिख रहे हैं और उनके चेहरे की ये मुस्कान उनकी शादी की खुशी साफ बयां कर रही हैं।

Richa- Ali Fazal sangeet ceremony PIC

4 अक्टूबर को होगी कपल की शादी

वैसे आपको बता दें ऋचा और अली की शादी की रस्में दिल्ली में चल रही हैं, हालांकि अभी उनके सही वेन्यू के बारे में किसी को जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मेहंदी दिल्ली में उनकी एक दोस्त के घर पर हुई हैं। ये वही घर है जहां एक्ट्रेस अक्सर जाकर अपनी दोस्त के साथ पढ़ाई करती थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार अली फजल और ऋचा चड्ढा 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।