India News (इंडिया न्यूज़), Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी धूमधाम से मनाई गई। इस शाही जोड़े की शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमान मशहूर हस्तियां थीं। इस शादी में व्यापार, खेल और मनोरंजन जगत की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। अब इसी बीच सिंगर श्रेया घोषाल भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी में लाइव परफॉर्म के लिए शामिल हुई थीं। शादी के बाद भी जहां इसके कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहें हैं। वहीं श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने अपने सोशल मीडिया पर बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। दरअसल, इस वीडियो में दो प्यारे बछड़ें नजर आ रहें हैं, जो काफी वायरल भी हो रहें हैं।
बछड़ों को दुलारती नजर आईं श्रेया घोषाल
इन बछड़ों का नाम रिद्धि और सिद्धि है, जिनके साथ श्रेया बड़ी मस्ती से खेलती और दुलारती नजर आ रहीं हैं। इस वायरल वीडियो में बछड़ों ने कढ़ाई वाली लाल मखमली जैकेट पहन रखी है। श्रेया पहले उन्हें लड्डू खिलाती हैं और फिर खूब दुलारती हैं। श्रेया ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पिछले कुछ दिनों में जो सबसे प्यारी चीज हुई, वो ये थी। रिद्धि और सिद्धि दो सबसे प्यारी और सुंदर गैय्या से मिली।”
यूजर्स ने सिंगर की तारीफ
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘ये लोग इसे बयां नहीं कर पा रहे हैं लेकिन वाकई में ये बहुत खुश भी हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैंने पूरे साल में इससे प्यारा वीडियो नहीं देखा।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘जब हर कोई शादी की तस्वीरें और फोटो पोस्ट कर रहा है, श्रेया बछड़ों के साथ खेलने में व्यस्त हैं। आपके जैसा कोई नहीं है।’
Sardar 2 के सेट पर हुआ हादसा, 20 फीट ऊंचाई से गिरकर 54 साल के स्टंटमैन की हुई मौत
अनंत-राधिका की शादी में क्यों आए थे ये दो गाय के बछड़ें?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने भी अपनी शादी में इन दो बछड़ों को शामिल किया। ऐसा माना जाता है कि यह जानवर जीवन में खुशियां और पवित्रता लाता है। साल 2023 में इस जोड़े ने अपनी सगाई से पहले गायों को ‘गुड़ लपसी’ भी खिलाई। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों ने नाथवाड़ा की एक गौशाला में आध्यात्मिक समय भी बिताया।