Categories: Live Update

Rifleman Akshay Pathania sacrificed For Country देश की सुरक्षा में कुर्बान हुआ पठानकोट का रणबांकुरा राइफलमैन अक्षय पठानिया

इंडिया न्यूज, पठानकोट :
Rifleman Akshay Pathania sacrificed For Country : तीन दिन पहले अरुणांचल प्रदेश के इंडो-चाइना बॉर्डर पर गश्त के दौरान सेना की 19 जैक राइफल्स यूनिट में तैनात देश के 7 जाबांज सैनिक बर्फीले तूफान की चपेट में आने से शहादत का जाम पी गए थे और वो इस बर्फीले तूफान के कारण लापता हो गए, जिनके शवों को ढूंढने हेतु सेना की ओर से तुरंत अपने प्रयास शुरू किए गए और आखिरकार सेना ने उक्त जवानों के शवों को ढूंढ निकाला।

इन जाबांज सैनिकों में से एक सैनिक जिला पठानकोट के गांव चक्कड़ का निवासी 24 वर्षीय राइफलमैन अक्षय पठानिया था। गत दिवस शहीद के पिता पूर्व सैनिक हवलदार सागर सिंह पठानिया को बेटे की यूनिट से उसकी शहादत हो जाने की खबर मिली तो परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम छा गया तथा किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि अक्षय राष्ट्र की बलिबेदी पर कुर्बान हो चुका है।

पूरे गांव के लाडले अक्षय पठानिया की शहादत के चलते इस गमगीन माहौल में पूरे गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला। वहीं,अक्षय पठानिया अपने बड़े भाई सिपाही अमित पठानिया जोकि सेना की 14 जैक राइफल्स यूनिट तिब्बड़ी में तैनात है एवं बहन रवीना पठानिया में सबसे छोटा होने के साथ-साथ सबका प्रिय भी था।

शहीद के पिता बोले, बेटे के जाने का दुख, मगर शहादत पर है गर्व Rifleman Akshay Pathania sacrificed For Country

शहीद राइफलमैन अक्षय पठानिया के पिता रिटा.हवलदार सागर सिंह पठानिया ने नम आंखों से बताया कि उनकी तीसरी पीढ़ी भारतीय सेना में सेवाएं दे रही है। घर में छोटा होना के कारण रिश्तेदार कहते थे कि अक्षय को सेना में मत भेजो, मगर उन्होंने अपने परिवार की सैन्य पृष्ठभूमि को प्राथमिकता देते हुए किसी की भी बात न मानते हुए अक्षय को फौज में भर्ती करवा दिया। उन्होंने कहा कि बेटे के जाने का उन्हें दुख तो बहुत है, मगर उसकी शहादत पर गर्व भी है कि वो देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर अपना सैन्य धर्म निभा गया।

छह दिन पहले वीडियो कॉल कर अक्षय ने कहा मां अपना ध्यान रखना

शहीद अक्षय की मां रितू पठानिया ने सजल नेत्रों से बताया कि अक्षय बेशक सेना में भर्ती था, लेकिन वह उसे हर रोज वीडियो कॉल करके उसका हाल पूछता था और 2 फरवरी को भी अक्षय ने उसे वीडियो कॉल की तथा जैसे ही उसने हैलो की तो अक्षय ने कहा कि मां अपना ध्यान रखना और इतनी बात कहते ही फोन कट ऑफ हो गया और उसके पश्चात उसका फोन नहीं आया।

मां रितू पठानिया ने बताया कि बेटे के फोन की लाइन क्या कटी, मानो मेरी तो दुनियां ही उजड़ गई। उन्होंने बताया कि लाडले बेटे के जाने से उनके परिवार पर जो दुखों का पहाड़ टूटा है,शायद ही वह इस सदमे से उभर पायें। शहीद अक्षय की मां ने बताया कि अक्षय नवम्बर माह में एक माह की छुट्टी काटकर अपनी यूनिट में वापिस गया था तथा कहता था कि वो चढ़ते वर्ष में जल्द छुट्टी पर आएगा,मगर उन्हें क्या पता कि अब उनका बेटा लम्बी छुट्टी पर चला गया है, जहां से वो कभी वापिस नहीं आएगा।

कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी निभाते हैं देश के जांबाज : कुंवर विक्की

इस अवसर पर शहीद परिवार के साथ दुख बांटने पहुंचे शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की ने बताया कि हमारे जांबाज सैनिक कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी निभाते है ताकि देशवासी सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिक जहां सीमा पार से पाक द्वारा प्रायोजित आतंकवाद से जूझ रहे है, वहीं खराब मौसम व बर्फीले आतंक का भी सामना करते हुए अपनी शहादतें दे रहे है।

उन्होंने कहा कि गांव चक्कड़ जिला पठानकोट का एक ऐसा गांव है, जो सैनिकों व स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से जाना जाता है। जहां इस गांव में 90 प्रतिशत सैनिक देश की सेवा कर चुके है व कर रहे है, वहीं इस गांव ने देश को दो स्वतंत्रता सेनानी भी दिए है। इस गांव के सैनिकों ने जहां 1965 व 1971 की भारत-पाक जंग में अपने वीरता के जौहर दिखाए, वहीं कश्मीर में पाक द्वारा छेड़े अघोषित युद्घ में भी इस गांव के युवा दुश्मन को करारी शिकस्त दे रहे हैं।

मगर देश की बलिबेदी पर कुर्बान होने वाले अक्षय इस गांव के पहले ऐसे सैनिक है, जिन्होंने अपना नाम शहीदों की श्रृंखला में अंकित करवा लिया है। कुंवर विक्की ने बताया कि शहीद राइफलमैन अक्षय पठानिया की तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह वीरवार 10 फरवरी को गांव चक्कड़ में पहुंचेगी, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Read More : PM Modi On Assembly Elections विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से जीतेगी बीजेपी

Also Read : Assembly Elections Will be held Soon in Jammu and Kashmir स्थिति सामान्य होने पर पूर्ण राज्य का दर्जा भी मिलेगा:  गृहमंत्री अमित शाह

Read More: Punjab Assembly Elections कांग्रेस ने कसी कमर, मेनिफेस्टो कमेटी और कैंपेन कमेटी गठित

Connect With Us : Twitter Facebook

Harpreet Singh

Content Writer And Sub editor @indianews. Good Command on Sports Articles. Master's in Journalism. Theatre Artist. Writing is My Passion.

Recent Posts

कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है…, राहुल गांधी के परभणी दौरे के बीच बसपा चीफ मायावती का बयान

  India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी…

23 seconds ago

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज टेंट सिटी, निरीक्षण के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

  India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…

15 minutes ago

इस देवता की मृत्यु के बाद क्यों उनके शरीर की राख को 8 भागों में कर दिया गया था विभाजित?

Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…

15 minutes ago

‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा

Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…

19 minutes ago

नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!

Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…

19 minutes ago