RIICO Recruitment 2021: राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम ने जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती होनी है। इनके लिए 12वीं पास, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, बीई/बीटेक, एमबीए डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। आरआईआईसीओ के नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन में सिर्फ दो दिन शेष हैं। अंतिम तिथि 13 नवंबर 2021 है। डिप्टी मैनेजर, प्रोग्रामर, असिस्टेंट साइट सिविल इंजीनियर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर लीगल ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर पावर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर, ड्रॉफ्ट्समैन कम ट्रेसर सिविल और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर कुल 217 वैकेंसी है।
विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क RIICO Recruitment 2021
नोटिफिकेशन के अनुसार डिप्टी मैनेजर प्रोग्रामर, असिस्टेंट साइट सिविल इंजीनियर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर लीगल ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर पावर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए हैं। हालांकि इडब्लूएस और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए और दिव्यांग व एससी, एसटी के लिए 500 रुपए हैं। ड्रॉफ्ट्समैन कम ट्रेसर सिविल और जूनियर असिस्टेंट पद के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए हैं। हालांकि इडब्लूएस और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 525 रुपए और दिव्यांग व एससी, एसटी के लिए 350 रुपए हैं।
प्रति माह सैलरी RIICO Recruitment 2021
डिप्टी मैनेजर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट/टेक्नीकल- 39300
प्रोग्रामर-31100
असिस्टेंट साइट इंजीनियर सिविल-26500
असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर ग्रेड-कक- 26500
असिस्टेंट प्रोग्रामर-23700
स्टेनोग्राफर- 23700
ड्रॉफ्ट्समैन- 18500
जूनियर असिस्टेंट- 15100
Connect With Us : Twitter Facebook