इंडिया न्यूज़ (Rishabh Pant knee surgery): भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे तभी अचानक सड़क हादसे में पंत गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान उनके माथे और घुटने पर चोट लगने से उनका लिगामेंट भी फट गया था। जिसके बेहतर इलाज के उन्हें देहरादून से मुंबई भेजा गया।
सफल रही पंत की सर्जरी
भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कल मुंबई के एक निजी अस्पताल में ऋषभ पंत के घुटने की सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे डॉ पार्दीवाला और उनकी टीम ने पंत का ऑपरेशन किया जो करीब दो से तीन घंटे तक चला। ऋषभ पंत मेडिकल टीम की निगरानी में है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
भयानक एक्सीडेंट में घायल हुए थे पंत
ऋषभ पंत 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे। तभी पंत एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे में उनकी कार डिवाइडर से जाकर टकरा गई थी। इसके बाद हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पंत को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। कार पूरी तरह से जलने लगी। हालांकि, कार जलने से पहले ऋषभ पंत को कार से बाहर निकाल लिया गया था।