इंडिया न्यूज (नई दिल्ली ) : उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने फैंस के लिए वो हमेशा कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. लेकिन कभी कभी इस कारण उनको ट्रोल भी होना पड़ता है. ऐसा ही पिछले दिनो हुआ. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा कि (हम सभी के लिए) दयालु बनें. इस पोस्ट के सामने आने के बाद से लोग तरह तरह के कमेंट कर रहें है. वही कुछ फैंस ये भी कह रहें हैं कि आप के भीतर की दयालुता कहां चली जाती है.
इस पोस्ट पर फैंस के मिले जुले कमेंट्स आ रहे हैं. एक्ट्रेस की इस तस्वीर कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहें है तो वही दूसरी ओर ऋषभ पंत को लेकर कुछ लोग उनकी खिंचाई कर रहें है. आपको बता दें कि इस पोस्ट में एक्ट्रेस को एक विमान में देखा जा सकता है जहां पर वो हाथों पर कुछ लिए नजर आ रही हैं. एक तरफ इस पोस्ट पर फैंस लाइक्स की बरसात कर रहें है तो दूसरी ओर ऋषभ के फैंस उनको ट्रोल करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं.
ऋषभ पंत से जुड़ा है एक्ट्रेस का नाम
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम ऋषभ पंत से जोड़कर फैंस देखते है. हालांकि इसको लेकर किसी प्रकार का कोई भी बयान दोनो की ओर से आज तक सामने नही आया है. हालांकि ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद भी लोगों ने उर्वशी रौतेला को ट्रोल किया था. वही अब एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहें है.
अस्पताल में हैं पंत
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. वो दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते समय सड़क हादसे में घायल हो गए थे. पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल मे चल रहा है. माना जा रहा है कि आगे के इलाज के लिए उन्हें एयर एंबुलेंस से मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है. जहां पर उनका आगे का इलाज होगा.
ये भी पढ़ें- PPC 2023: PM Modi 27 जनवरी को करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, छात्रों को एग्जाम फियर से निपटने का देंगे गुरुमंत्र