इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की आज पहली पुण्यतिथि है। पिछले साल 2 सितंबर को वो अपने परिवार और फैंस को रोता बिलखता छोड़ गए थे। गुरुवार को ही सिद्धार्थ के परिवार ने ब्रह्मकुमारियों के साथ प्रार्थना सभा में भाग लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में मां रीता शुक्ला, उनकी बहनें और परिवार के कुछ और लोग नजर आ रहे हैं। लेकिन बता दें कि इस पूरे कार्यक्रम में शहनाज गिल कहीं नजर नहीं आईं।
सिद्धार्थ शुक्ला ब्रह्मकुमारियों के प्रबल अनुयायी थे
आपको बता दें कि जन्माष्टमी के मौके पर भी रीता मां ने ब्रह्माकुमारियों के एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान उन्हें ब्रह्माकुमारी के सदस्यों, बच्चों और परिवारों के साथ देखा गया। सिद्धार्थ शुक्ला ब्रह्मकुमारियों के प्रबल अनुयायी थे और अक्सर अपनी मां के साथ इनके कार्यक्रमों में उपस्थित रहते थे। उनके निधन के बाद, शहनाज गिल भी ब्रह्मकुमारियों में शामिल हो गईं थी पर सिद्धार्थ के लिए की गई प्रार्थना सभा में वह नजर नहीं आईं।
बता दें सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के फैंस उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं। पिछले साल आज के ही दिन सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर आई थी जिसने उनके फैंस और परिवार को हिला दिया था। फैंस को तो आज तक यकीन नहीं हो पाया कि बिग बॉस 13 विनर अब हमारे बीच नहीं रहे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : करण जौहर ने शेयर किया ‘ब्रह्मास्त्र’ का नया टीजर, रणबीर कपूर के गुरु बने नजर आए अमिताभ बच्चन
ये भी पढ़े : विद्युत जामवाल स्टारर ‘खुदा हाफिज 2’ ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें डिटेल्स
ये भी पढ़े : गणेश चतुर्थी 2022 : अर्पिता के घर पूजा में शामिल हुए कटरीना-विक्की कौशल, ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखे स्टनिंग
ये भी पढ़े : लड़ाई की खबरों के बीच कपिल शर्मा संग ऑस्ट्रेलिया पहुंचे कृष्णा अभिषेक, देखें मस्ती का फनी वीडियो
ये भी पढ़े : अपनी सर्जरी से पहले अस्पताल में डांस करती नजर आई राखी सावंत, देखें वीडियो