राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच गए हैं। सिंगापुर में उनकी बेटी रोहिणी ने उनका स्वागत किया। लालू यादव लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। बता दें लालू यादव की याचिका पर हाल ही में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने उनका पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति दी थी। इसके बाद उनके जाने का रास्ता साफ हो गया था।
किडनी के ट्रांसप्लांट कराएंगे लालू प्रसाद यादव
आरजेडी मुखिया लालू यादव सिंगापुर अपने किडनी के ट्रांसप्लांट के लिए गए हैं। जहां उनकी कई बीमारियों का इलाज भी होगा। लालू यादव ने दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित खुले अधिवेशन के दौरान ही कहा था कि वो मंगलवार को सिंगापुर जाएंगे। बता दें लालू के परिवार के लोगों का कहना है कि इलाज को लेकर उन्हें लंबे समय तक सिंगापुर में रहना पड़ सकता है। लिहाजा सारी तैयारी के साथ वे सिंगापुर गए हैं।
परिवार से ये लोग भी हैं साथ
खबरों के अनुसार लालू प्रसाद यादव के साथ 6 लोग सिंगापुर गए हैं। उनके परिवार से राबड़ी देवी के साथ-साथ बड़ी बेटी मीसा भारती सिंगापुर गई हैं। ये पहली बार नहीं है जब लालू यादव को इलाज के जाना पड़ रहा है। लेकिन अब उनका इलाज सिंगापुर में ही चलेगा।
दिल्ली एम्स में भी भर्ती रहे थे लालू
दरसअल, लालू 16 बीमारियों से जूझ रहे हैं। उनके शरीर के कई अंग डैमेज हो चुके हैं। पिछले कई दिनों तक लालू दिल्ली एम्स में भर्ती रहे थे। फिलहाल वे राजनीति में थोड़े एक्टिव दिख रहे हैं लेकिन अब एक बार फिर लालू यादव बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नजर आएंगे।
CBI ने लालू यादव और के खिलाफ दायर की है चार्जशीट
बता दें सीबीआई ने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के मामले में CBI ने लालू यादव और उनके परिवार समेत 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में चुपके से नौकरी दी और उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम पटना में जमीनें लिखवा लीं। सीबीआई का दावा है कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के नाम प्लॉट्स की रजिस्ट्री कराई गई और जमीन की मामूली कीमत नकद में चुकाई गई।