Kaithal district residents got a special gift कैथल जिला वासियों को मिला खास तोहफा
इंडिया न्यूज़
हरियाणा, कैथल
Roadways Bus: लंबे समय से बंद पड़ी शहरी बस सेवा को जिला प्रसाशन व रोडवेज विभाग ने अब बहाल कर शहर वासियों को एक नया तोहफा दिया है। इससे अब शहर वासियों को परिवहन सुविधा मिलेगी । रोडवेज विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से दो मिनी बसों का संचालन किया गया है।
विदित रहे की सोमवार सुबह विधायक लीलाराम व उपायुक्त प्रदीप दहिया व कैथल डिपो महाप्रबंधक अजय गर्ग ने बस स्टैंड से दो लोकल बसों का शुभारंभ किया।
डिपो महाप्रबंधक अजय गर्ग ने हरी झंडी देकर रूट के लिए रवाना किया। महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बस आम लोगों के लिए और दूसरी बस केवल लड़कियों के लिए शुरू की गई है। इन बसों के संचालन से शहर वासियों को काफी सुविधा होगी।
मिली जानकारी के अनुसार
यह बसें कैथल बस स्टैंड से चंदाना गेट , प्रताप गेट , अर्जुन नगर,खुराना रोड, विश्वकर्मा चौक,पेहवा चौक व राजकीय कॉलेज तक रूट पर संचालन करेगी।
Read More: Garhwal Rifles Recruitment for many posts including Stenographer and Clerk, apply soon
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube