इंडिया न्यूज, जालंधर:
रोडवेज के कॉन्ट्रेक्ट कर्मियों का प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। हालांकि यूनियन नेताओं ने मंगलवार को सीएम से मुलाकात करनी है। जिसपर काफी कुछ निर्भर है। फिर भी आक्रोश जताते हुए रविवार को पनबस, पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) कर्मियों ने ने लंबित मांगों को लेकर रविवार को विधायक परगट सिंह का घेराव किया। इस दौरान कर्मचारियों ने मार्च भी निकाला। घर के बाहर नारेबाजी कर रहे कर्मचारियों की मांगों को सुनने के लिए विधायक खुद घर से बाहर आए और उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का वो प्रयास करेंगे। विधायक ने कहा कि यदि 14 सितंबर की बैठक में उन्हें बुलाया जाता है तो वे निश्चित तौर पर कर्मचारियों की मांगों को रखेंगे। वहीं यूनियन नेताओं ने कहा कि यदि मंगलवार की बैठक में उनकी मांगों का हल सरकार नहीं निकालती तो वे आगे की रणनीति बनाएंगे। यूनियन अपना संघर्ष तेज करते हुए किसानों की तर्ज पर प्रदेश के प्रमुख रास्टीय राजमार्ग बाधित करेगी। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।