इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बी टाउन निर्माता निर्देशक करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि मल्टीस्टारर इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी भी हैं। बता दें कि आलिया और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म की 10 फरवरी 2023 को रिलीज किए जाने की घोषणा भी की गई थी लेकिन अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग फरवरी तक नहीं हो पाएगी

दरअसल लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को अब देर से रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी को ध्यान में रखते हुए करण जौहर ने फिल्म की शूटिंग को रोक दिया है। पहले फिल्म की शूटिंग अगस्त में होने वाली थी लेकिन अब करण जौहर, आलिया भट्ट की डिलीवरी के बाद फिल्म की शूटिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की शूटिंग में देरी होने की वजह से जाहिर है फिल्म की रिलीज डेट भी आगे कर दी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग फरवरी तक नहीं हो पाएगी। लेकिन, बेबी को जन्म देने के बाद आलिया भट्ट सबसे पहले ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की ही शूटिंग पूरी करेंगी।

करण जौहर फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर सकते हैं

वैसे रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि लंबे ब्रेक पर जाने से पहले आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के साथ कुछ सीक्वेंस की शूटिंग पूरी कर सकती हैं। इसके बाद महज 10 से 15 दिन की शूटिंग 2023 की पहली तिमाही में की जाएगी। करण जौहर फिल्म की नई रिलीज डेट भी जल्द ही अनाउंस कर सकते हैं। आपको बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, करण जौहर के निर्देशन में बन रही सातवीं फिल्म है। इसके पहले करण जौहर कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, माय नेम इज खान, स्टूडेंट आॅफ द ईयर और ऐ दिल है मुश्किल का निर्देशन कर चुके हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !