RPSC SI Exam 2021: राजस्थान पुलिस में उपनिरीक्षक व प्लाटून कमांडर पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 13 से 15 सितम्बर को होगी। परीक्षा में हर दिन 2.5 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है और इस संख्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस अतिरिक्त चौकसी बरत रही है। इस बीच रेलवे ने परीक्षार्थियों व यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की है।
Arrangements done for RPSC SI Exam 2021
विशेष कार्यबल एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि इस लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के मोबाईल, तकनीकी उपकरण, इलेक्ट्रोनिक डिवाईस एवं ब्लूटूथ उपकरण के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षा में प्रतिदिन करीब 2.5 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
Close watch on anti-social elements for Keep a close watch on anti-social elements
राठौड़ ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रलोभन देने, परीक्षा प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन अथवा परीक्षा में प्रॉक्सी अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा में पास करवाने आदि प्रलोभन देने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है व उनकी धर-पकड़ के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु संचालित किये जा रहे कोचिंग संस्थानों के संचालकों, प्रशिक्षकों, एजेंट के साथ कोचिंग संस्थान, नकल माफिया गिरोहों, परीक्षार्थियों, परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त परीक्षा नियंत्रक, पर्यवेक्षक/वीक्षकों व अन्य सहायक कर्मियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा है।