इंडिया न्यूज (India News) : (RR vs KKR) आईपीएल के 16वें सीजन का 54 वां मुकाबला आज कोलकाता नाइटरॉयडर्स और राजस्थान रॉयलस के बीच कोलकाता के इडन गार्डन में खेला जा रहा है। राजस्थान के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए हैं। अब जस्थान को मुकाबले को जीतने के लिए 150 रन बनाने होंगे।
युजवेंद्र चहल ने झटके 4 विकेट
वहीं आज गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया हैं। टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी से अपना कमाल दिखाया। उन्होंने मुकाबले में 4 विकेट लिए। साथ ही उन्होंने अपने 4 ओवरों में मात्र 24 रन दिए। इनके अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी कमाल दिखाया। उन्होंने अपने 3 ओवरों में मात्र 15 रन दिए, साथ ही सामने वाली टीम के 2 विकेट भी लिए।
वेंकटेश अय्यर ने खेली अर्धशतकीय पारी
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज आज अपना कमाल नहीं दिखा पाए। टीम की तरफ से एक मात्र खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का बल्ला ही चल पाया। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए उन्होंने 42 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के भी लगाए। इसके अलावा सिर्फ कप्तान नितिश राणा ने 22 रन की पारी खेली। वहीं हर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाज रिंकू शर्मा का भी आज बल्ला शांत रहा। हालांकि वो एक बड़ा शॉट खेलते समय कैच ऑउट हो गए।
दोनो टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, मनदीप सिंह और वैभव अरोड़ा।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एडम जम्पा, रियान पराग, जेसन होल्डर, ओबेड मैकॉय।