RRB Exam: रेलवे में नौकरी के लिए अपनाएं ये पांच शानदार टिप्स, मिलेगी सफलता

India News (इंडिया न्यूज), RRB Exam, नई दिल्ली: एक्सपर्ट्स कहते हैं कि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जरूरी है कि आप उसकी तैयारी सही ढंग से करें. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखते हैं, तो तैयारी के दरम्यान किन बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है.

अगर आप रेलवे कर्मचारी बनना चाहते हैं तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) हर साल बड़े स्तर पर कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए वेकेंसी निकालती है. Railway की ओर से इच्छुक उम्मीदवारों से RRB (Railway Recruitment Board) नौकरी के लिए आवेदन मांगा जाता है.

  • RRB Exam की तैयारी
  • हर साल निकलती है वेकेंसी
  • पांच टिप्स को करें फॉलो करें

इस परीक्षा में कई लोग पास कर जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो कड़ी मेहनत करने के बाद भी सेलेक्ट नहीं हो पाते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए तैयारी की रणनीति बनाने की जरूरत होती है. तैयारी के वक्त अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो सफल होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.

1. सिलेबस समझना जरूरी

 परिक्षा चाहे कोई भी हों सबसे पहले सिलेबस को समझना बहुत जरूरी हैRRB Exam के लिए भी समान पैटर्न फॉलो करना होता है. इसलिए जिस पद के लिए आप आवेदन कर रहे हैं उसकी परीक्षा का सिलेबस कैसा है और कितना है, सबसे पहले इसे समझने की कोशिश करें. तैयारी की रणनीति बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें कि जो विषय या टॉपिक आपको मुश्किल लगते हैं उस पर ज्यादा समय दें.

2. पेपर पैटर्न करें फॉलो

जब आप सिलेबस को समझ लेंगे उसके बाद पेपर के पैटर्न को भी समझा जरूरी है. यह देखें कि सिलेबस का कौन सा हिस्सा कितना अंक कवर करता है. इससे आपको पता चलेगा कि कौन सा हिस्सा आपके लिए आसान साबित होगा और कौन सा मुश्किल है.

3.तैयारी की रणनीति

सिलेबस और पेपर के पैटर्न को डिकोड करने के बाद तैयारी की रणनीति बनाएं. बचपन से हमें सिखाया जाता है कि टाइम टेबल के अनुसार पढ़ें तो ठिक वही करना है. आप एक टाइम टेबल बनाए. उस टाइम टेबल को सख्ती से फॉलो करें. तैयारी की रणनीति ऐसी रखें कि परीक्षा से करीब 20 से 25 दिन पहले ही तैयारी पूरी हो जाए ताकि आपको रिवीजन का भी अच्छा खासा वक्त मिल जाए.

4. RRB की किताबें पढ़ें

इस परीक्षा के लिए RRR की कई खास किताबें मौजूद हैं, उन्हे पढ़ कर तैयारी करें. हमेशा ध्यान रखें कि आपने जो पहले परीक्षा के लिए तैयारी की रणनीति बनाई थी उसका ही पालन करें, परीक्षा के करीब आने पर अचानक से रणनीति को ना बदले. इससे सिलेबस को कवर करना मुश्किल हो जाएगा. बेहतर होगा कि आप रिस्क लेने से बचें और अपनी रणनीति पर पूरी तरह से फोकस करें.

5.मॉक टेस्ट पर करें फोकस

आपकी तैयारी कैसी हुई है, आप इस परीक्षा के लिए कितना तैयार हो चुके हैं, इसका जवाब मॉक टेस्ट पेपर के जवाबों से मिलता है. मॉक टेस्ट पेपर को अक्सर हल करते रहें. इससे आपको पता चलेगा कि आपको और कितनी तैयारी की जरूरत है. टेस्ट पेपर की प्रैक्टिस से यह पता चलता है कि आप कितने समय में सवालों का जवाब दे पाएंगे.

यह भी पढ़ें: IAS बनने के लिए जानिए देश के किस राज्य में दी जाती है टफ ट्रेनिंग

Reepu kumari

Recent Posts

ट्रेन में सो रहा था यात्री और तभी…शख्स ने पार कर दी हैवानियत की सारी हदें, तस्वीरें और वीडियो देख दहल जाएगा कलेजा

इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…

6 minutes ago

सड़ने लगी है किडनी, कोने-कोने में जम गया है मैल? अनहोनी होने पहले हो जाएं सावधान, वरना होगा ऐसा हाल!

Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…

21 minutes ago

क्या आने वाले समय राष्ट्रपति बनेंगे एलन मस्क? इस सवाल का ट्रंप ने दिया ऐसा जवाब, हिल गए बाकी देश

ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…

42 minutes ago

दक्षिण अमेरिकी देश में हुआ जयपुर जैसा अग्निकांड, हादसे में 30 से ज़्यादा लोगों की हुई मौत, जाने कैसे हुई दुर्घटना

अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…

2 hours ago