इंडिया न्यूज, मुंबई:
RRR Release Date Changed: बाहुबली फेम डायरेक्टर एस एस राजामौली (Director S S Rajamouli) की बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर (RRR) का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है लेकिन कोरोना के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट बार बार बदली जा रही है। और अब सातवीं बार फिल्म की रिलीज डेट बदल चुकी है जिसके साथ ही फिल्म की फाईनल रिलीज डेट बाहर आ चुकी है।
बता दें कि अब राम चरण तेजा और जूनियर स्टारर ये फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। गौरतलब है कि एस एस राजामौली की फिल्म इससे पहले अक्षय कुमार की बच्चन पांडे के साथ रिलीज हो रही थी और 18 मार्च को होली के मौके पर दोनों फिल्में बॉक्स आॅफिस पर क्लैश होने जा रही थीं। वही बता दें कि बॉक्स आॅफिस को सबसे बड़ी होली दे सकते थे लेकिन फिर भी इस क्लैश से दोनों ही फिल्मों को काफी असर पड़ता।
वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ये वादा कर चुके थे कि वो होली पर सिनेमाघरों में जरूर दस्तक देंगे। ऐसे में एसएस राजामौली की टीम ने ही ये फैसला किया कि इस क्लैश को ना करना ही बेहतर होगा। ऐसे में अब बच्चन पांडे की 18 मार्च की रिलीज के एक हफ्ते बाद, 25 मार्च को आरआरआर की रिलीज तय की गई है।
बता दें कि अजय देवगन और आलिया दोनों का क्लैश साल 2022 की शुरूआत सिनेमा के लिए धमाकेदार होने वाली थी। वहीं आरआरआर की 7 जनवरी की रिलीज डेट के कारण ही संजय लीला भंसाली को अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी क्योंकि आरआरआर का सामना कोई नहीं करना चाह रहा था। दिलचस्प है कि गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर दोनों में ही अजय देवगन और आलिया भट्ट दिखाई देते। अब देखना है कि 25 मार्च को रिलीज हो रही ये फिल्म सिनेमाघरों में कितना बड़ा धमाका करती है। फफफ का ट्रेलर जहां फैन्स को बेहद पसंद आया था वहीं फिल्म के गाने अभी से धूम मचा रहे हैं।
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…