Categories: Live Update

RT-PCR Test: मात्र 260 रुपये के आरटी-पीसीआर टेस्ट से पता चलेगा ओमिक्रॉन है या नहीं

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
RT-PCR Test: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर के विशेषज्ञों के लिए चिंता का कारण बना है। अध्ययनों के मुताबिक ये कोरोना के बाकी वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक है। इसकी पहचान जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट से की जा रही है, लेकिन भारत जीनोम सीक्वेंसिंग के मामले में काफी पीछे है। आइए आपको बताते हैं कि आरटी-पीसीआर टेस्ट से भी (Omicron) ओमिक्रॉन का पता कैसे लगाया जा सकता है। बता दें जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए जहां 5000 रुपए खर्च करने पड़ते हैं, वहीं आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने में 260 रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे। (RT PCR Test Of Rs 260 Instead Of 5000)

क्या है जीनोम सीक्वेंसिंग?

जीनोम सीक्वेंसिंग किसी भी इंसान का पूरा जेनेटिक बायोडेटा होता है। अगर किसी इंसान की जेनेटिक डाइवर्सिटी को समझना हो, तो जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट करवाना पड़ेगा। इसके बाद किसी भी नई बीमारी या नए वेरिएंट का पता इस टेस्ट से पता चल जाएगा।

(Genome Sequencing) आपको बता दें कि किसी भी वेरिएंट का पता जीनोम सीक्वेंसिंग में आसानी से लग जाता है, लेकिन देश के काफी कम राज्यों में ये टेस्ट हो रहे हैं। इसलिए हर इंसान का जीनोम सीक्वेंसिंग कर पाना संभव नहीं है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सलाह दी है कि वो दो बार आरटी-पीसीआर टेस्ट करें और देखें कि सैंपल से एस-जीन (यानि वंशाणु या पित्रैक) गायब है या नहीं, क्योंकि ओमिक्रॉन से एस-जीन गायब है, जबकि डेल्टा में एस-जीन मौजूद है।

S-Gene गायब होने का मतलब आप Omicron संक्रमित हैं?

जी हां, वायरस में मौजूद एस-जीन के जरिए ही ओमिक्रॉन की पहचान की जा रही है। कई वैज्ञानिकों का दावा है कि ओमिक्रॉन में एस-जीन नहीं है। अगर किसी इंसान के सैंपल में एस-जीन गायब है, तो वो ओमिक्रॉन संक्रमित है। अगर एस-जीन मौजूद है और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है तो, इंसान कोरोना के ओमिक्रॉन से अलग किसी दूसरे वेरिएंट से संक्रमित है।

कैसे होगी आरटी-पीसीआर से ओमिक्रॉन की पहचान? (How will Omicron be identified by RT-PCR)

  • सबसे पहले किसी इंसान के गले व नाक से स्वैब लिया जाता है। फिर उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाता है। अगर टेस्ट से पता चलता है कि रिपोर्ट पॉजिटिव है। तो फिर टेस्ट किया जाता है कि इसमें एस-जीन है या नहीं।
  • महाराष्ट्र में दो बार आरटी-पीसीआर किट से कोविड सैंपल की जांच की जा रही है। टेस्ट किट में कुछ बदलाव भी किए गए हैं, जिससे एस-जीन की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।

How is Omicron test done in India?

विदेश यात्रा करने वाले लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाता है। अगर वो पॉजिटिव पाये जाते हैं तो उनका सैंपल लैब में भेजा जाता है। लैब में ऐसे सैंपल का जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट किया जाता है। रिपोर्ट आने पर पता लगता है कि ओमिक्रॉन है या नहीं।

S-Gene पर क्या कहा डब्ल्यूएचओ ने?

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, ओमिक्रॉन से एस-जीन के गायब होने की वजह इसमें मौजूद मल्टिपल म्यूटेशन है, जो अब तक किसी वेरिएंट में नहीं देखा गया है। एस-जीन का गायब होना ही ओमिक्रॉन की मौजूदगी का संकेत है।

Read Also : Vaccine For Omicron Developed: ओमिक्रॉन के लिए स्वदेशी वैक्सीन तैयार, जल्द शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल

Read Also : Coronavirus Omicron Variant Live Updates देश में ढाई लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले आए

Connect With Us : Twitter Facebook

Suman Tiwari

Recent Posts

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं व पर्यटकों को 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी में मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं,जल्द शुरू होगा कार्य

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…

3 hours ago

दक्ष पुलिस ही करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा, महाकुंभ में ड्यूटी के लिए रिटेन ‘टेस्ट’ दे रहे पुलिसकर्मी

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…

3 hours ago

प्राकृतिक खेती से गंगा को प्रदूषणमुक्त बना रही योगी सरकार, 27 जनपदों में रसायनमुक्त खेती को दिया जा रहा बढ़ावा

India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…

3 hours ago

अपने सिपहसालार की हत्या के बाद बौखलाए पुतिन, यूक्रेन को दे डाली अंतिम चेतावनी, सुनकर थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की

Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…

3 hours ago