इंडिया न्यूज, मुंबई:
टीवी की स्टाइलिश एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 14’ की विनर (Winner of Bigg Boss 14) रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है। किसी सेलेब्रिटी के मशहूर होने के बाद उनके वैक्स स्टैच्यू बन जाना अब आम बात है, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है जिसे देखकर हर कोई आश्चर्य में है। क्योंकि रुबीना दिलैक जैसी बार्बी डॉल्स सामने आने के बाद से इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इन डॉल्स की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनको रुबीना दिलैक का लुक दिया गया है। ये डॉल्स कभी सीरियल तो कभी ‘बिग बॉस’ वाली रुबीना के अंदाज में नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें देखकर जहां कुछ लोग खुश हैं तो वहीं कुछ ने डॉल बनाने वाली कंपनी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। लोगों का दावा है कि बाजार में बिक रही डॉल्स की शक्ल कहीं से कहीं तक रुबीना दिलैक से मेल नहीं खाती। सिर्फ कपड़े उस तरह से पहनाने के चलते उसे एक्ट्रेस का नाम नहीं दिया जा सकता। इन डॉल्स (Dolls) की कई तस्वीरें सामने आई हैं। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी (Photographer Viral Bhayani) ने अपने इंस्टाग्राम वॉल पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने ऐसे 10 तस्वीरें शेयर करके रुबीना के फैंस को चौंका दिया है। हालांकि ‘बिग बॉस 14’ का विनर बनने के बाद एक फैन ने अपने हाथों से रुबीना दिलैक की एक डॉल बनाई थी। जिसके बाद अब ये तस्वीरें सामने आई हैं। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी के के नाम पर डॉल सामने आई हो। इसके पहले हिना खान, तैमूर अली खान, कंगना रनौत एरिका फर्नांडिस, पूजा बनर्जी, सुरभि चंदना और निया शर्मा की भी डॉल बाजार में नजर आ चुकी हैं।