इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Rudra The Age Of Darkness Trailer Released: अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर सीरीज रुद्रा– द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra The Age Of Darkness) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि इस सीरीज से अजय अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। वहीं अजय देवगन की यह सीरीज ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर का रूपांतरण है। अजय इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। खास बात ये है कि सीरीज में अचानक ही अजय के किरदार में बदलाव आ जाएंगे। वह एक पुलिस अधिकारी से साइको क्रिमिनल बन जाएंगे।
अजय देवगन की इस वेब सीरीज का निर्माण बीबीसी स्टूडियोज और एप्लॉइज एंटरटेनमेंट ने किया है। ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर देखी जा सकेगी। वहीं ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉनस मिल रहा है, लोग कह रहे हैं कि ट्रेलर धमाकेदार है तो सीरीज बवाल होगी। किसी ने कहा-अजय देवगन का इंटेंस लुक किलर है। तो किसी ने कहा अजय देवगन सुपरहिट है। लोग इस सीरीज के ट्रेलर को मास्टरपीस बता रहे हैं। वहीं बता दें कुछ वक्त पहले ही अजय देवगन की फिल्म भुज भी रिलीज हुई थी जो कि ओटीटी रिलीज हुई थी।
Also Read: Disney Plus Hotstar Web Series Rudra The Age Of Darkness से डिजिटल डेब्यू करेंगे अजय देवगन
Read More: Akshay Kumar Starerr Bachchan Pandey का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
Connect With Us : Twitter Facebook