इंडिया न्यूज़, Tv Serial News (Mumbai):

टीवी इंडस्ट्री में पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाए हुए है। बता दें कि इस शो की लीड किरदार रूपाली गांगुली अनुपमा का किरदार निभा रही है। ऐसे में अब रुपाली गांगुली को इस शो के माध्यम से दर्शकों का प्यार मिल रहा है। वहीं अब वह वह सबकी फेवरेट भी बन गई हैं।

बता दें कि टीवी दुनिया में अनुपमा शो टीआरपी की दुनिया में टॉप पर है। वहीं अब हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में इस शो को एक लोकप्रिय पुरस्कार भी मिला। और इस खुशी के मौके पर रूपाली ने आभार जताने वाला नोट भी लिखा है। रूपाली गांगुली और अनुपमा की पूरी टीम को ‘आईआईए 8 2022’ अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है।

रुपाली गांगुली ने तस्वीर शेयर की

रूपाली गांगुली ने सह-कलाकार गौरव खन्ना और शो की टीम के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘हम सिर्फ टीम हैं’ लेकिन आप अनुपमा की आत्मा हैं। रंजन शाही हमें यह अद्भुत मंच, अवसर और खूबसूरत जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद। अनुपमा मेरे लिए एक भावना है, आत्म प्रेम और आत्म-मूल्य की मेरी यात्रा, मुझे चलने के लिए यह रास्ता देने के लिए धन्यवाद।’

रूपाली गांगुली ने आगे लिखा, ‘मेरा जीवन मेरा सब कुछ अश्विन के वर्मा, मैं आपको अपने पति होने के लिए प्यार करती हूं और एक परी होने के लिए जिसने मुझे सचमुच उड़ने के लिए पंख दिए हैं, मैं तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं हूं। माई रुद्रांश थैंक यू बेबी, सबसे धैर्यवान बच्चा और मेरा इंतजार करना और मुझे हर रोज मिस करना.. आई लव यू मोस्टेस्ट..।’

रूपाली ने गौरव खन्ना का थैक्स किया

वहीं अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली ने अपने सह-कलाकारों, विशेष रूप से गौरव खन्ना, ‘अनुपमा’ की टीम और क्रू को धन्यवाद दिया है। इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्तों और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। कई फैंस ने दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया हैं और कई ने ताली बजाने वाले इमोजी कमेंट किए हैं। बता दें कि रूपाली गांगुली सबसे ज्यादा फीस पाने वाली टीवी एक्ट्रेस के रूप में उभरी हैं, उनका फीस राम कपूर और रोनित बोस रॉय जैसे टीवी जगत के टॉप मेल एक्टर्स से ज्यादा है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ मूवी की शूटिंग शुरु की, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़े : फिल्म लाइगर का पोस्टर रिलीज़, बिना कपड़ों के दिखे एक्टर विजय देवरकोंडा

ये भी पढ़े : खून से लथपथ नजर आए टाइगर श्राफ, वीडियो देख घबरा गए फैंस!

ये भी पढ़े : डॉक्टर्स डे पर आयुष्मान खुराना स्टारर ‘डॉक्टर जी’ फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube