कहा, उम्मीद है नए सीएम जल्द इस कार्य को पूरा करेंगे
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़
पंजाब कांग्रेस के संकट के बीच मुख्यमंत्री के ओहदे से इस्तीफा देने के एक दिन बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खेती कानूनों के खिलाफ चल रहे संघर्ष दौरान जान गंवा चुके 150 किसानों के परिवारों को नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र बांटने का निर्धारित प्रोग्राम रद हो जाने पर दुख जाहिर किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नया मुख्यमंत्री मनोनीत हो चुका है जिस कारण दुर्भाग्यवश वह मृतक किसानों के वारिसों को निजी तौर पर नियुक्ति पत्र नहीं सौंप सकेंगे, हालांकि उनका मंत्रालय इस प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुका है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि नए मुख्यमंत्री इस कार्य को जल्द पूरा करेंगे जिससे पीड़ित परिवारों को राहत मिल सके।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को यह यकीनी बनाने के लिए कहा कि राज्य सरकार संकट का सामना कर रहे पंजाब के किसानों के साथ अपना साथ जारी रखे जिन्होंने इंसाफ के लिए हमारी साझा लड़ाई में अपनी जिंदगियां तक कुर्बान कर दीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वह अपने अस्तित्व और इन्साफ के लिए संघर्ष कर रहे किसानों का साथ पहले की तरह देते रहेंगे।
Captain Amarinder Singh जिनकी सरकार ने संघर्ष के दौरान मारे गए 298 किसानों के वारिसों को 14,85,50,000 रुपए का मुआवजा भी दिया, ने कहा कि वह भारत के अन्नदाताओं के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। यह हर सरकार और राजनैतिक पक्ष, चाहे वह पंजाब या किसी अन्य राज्य या फिर केंद्र की सरकार हो, की यह जिम्मेदारी बनती है कि किसानों को उनके बनते हक दिए जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे 51 और मामले भी प्रक्रिया अधीन है।
Also Read : Punjab के 32 Farmer संगठन देंगे केंद्र को चुनौती
Salman Khan Home Renovation: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर इन दिनों कई…
India News (इंडिया न्यूज), Ramesh Bidhuri Controversial Statement: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह लगभग…
India News (इंडिया न्यूज), Shaurya Samman 2025: 'शौर्य सम्मान 2025' समारोह में उत्तर प्रदेश पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: अजमेर के लक्ष्मीपुरा गांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ,…
India News (इंडिया न्यूज), Hill Products: उत्तराखंड के किसानों को अब अपने उत्पादों के लिए…