India News (इंडिया न्यूज),Safdarjung Hospital Vacancy: पैरामेडिकल छात्रों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका आया है जहां सफदरजंग हॉस्पिटल ने 900 से ज्यादा पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए पंजियन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिसकी अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2023 है। वहीं फीस का पेमेंट करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है और एडमिट कार्ड नवंबर महीने के पहले हफ्ते में जारी होंगे।
जानिए पदों की विशेषता
जारी निर्देश के अनुसार बता दें कि, इस भर्ती के लिए ड्राइव के माध्यम से कुल 909 पद भरे जाएंगे। जो पद, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, सीनियर कार्डियेक टेक्नीशियन आदि के हैं। जिसके लिए हर पद के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। इनका डिटेल आप हॉस्पिटल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – vmcc-sjh.nic.in.
जानिए कब होगी परीक्षा
जारी निर्देश के अनुसार बता दें कि, होने वाली परीक्षा सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम से होगा और परीक्षा का आयोजन नवंबर महीने के चौथे हफ्ते में किया जाएगा। जिसके बाद अनुमान ये लगाए जा रहे है कि, दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते तक नतीजे जारी हो जाएं।
जानिए कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए हॉस्पिटल की वेबसाइट पर जाएं। एप्लीकेशन फीस 600 रुपये है और सेलेक्ट होने पर सैलरी बढ़िया है। बता दें कि, इन पद के अनुसार महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है।
ये भी पढ़े
- लद्दाख के इस चुनाव में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मारी बाज़ी, जानें बीजेपी का हाल
- इजराइल में फांसी नुसरत भरूचा लौटी भारत, रोते हुए कहीं यह बात