इंडिया न्यूज, मुंबई:
Saif Ali Khan First Look From Vikram Vedha Remake: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर मूवी विक्रम वेधा (Vikram Vedha) मोस्ट अवेटेड मूवीज में से है। बता दें कि इस मूवी में पहली बार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान एक साथ नजर आएंगे। वहीे सैफ के साथ काम करने को लेकर ऋतिक भी काफी उत्साहित हैं, जिसका अंदाजा उनकी पोस्ट से हो जाता है। सैफ अली खान सोशल मीडिया प्लटफॉर्म्स पर नहीं, लिहाजा ऋतिक ने फिल्म से उनके लुक की पहली झलक साझा की और सैफ के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी लिखा।

बता दें, विक्रम वेधा एक पुलिस-गैगंस्टर ड्रामा है, जिसकी कहानी लोकप्रिय माइथोलॉजिकल कहानी विक्रम और वेताल से प्रेरित है। गैंगस्टर के किरदार में ऋतिक रोशन हैं, जबकि सैफ पुलिस अफसर का रोल निभा रहे हैं। फर्स्ट लुक में आंखों पर चश्मा और स्टबल के साथ सैफ काफी इंटेंस दिख रहे हैं। वहीं, इस किरदार के लिए जरूरी फिटनेस भी नजर आ रही है। ऋतिक ने फर्स्ट लुक के साथ लिखा- विक्रम।

बेहतरीन कलाकार और साथियों में से एक, जिनका मैं सालों से प्रशंसक रहा हूं, के साथ काम करने के अनुभव को उम्रभर संजोकर रखूंगा। विक्रम वेधा का इंतजार है। बता दें, इससे पहले अपने बर्थडे 10 जनवरी को ऋतिक ने अपना यानी वेधा का फर्स्ट लुक साझा किया था, जिसमें बढ़ी हुई दाढ़ी और लम्बे बालों के साथ ऋतिक खून से लथपथ नजर आ रहे थे। इस लुक को उनके फैंस ने खूब पसंद किया था।

Read More: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Animated Version नेटफ्लिक्स पर एनिमेटेड फॉर्मेट में आएगा नया शो ‘तारक मेहता का छोटा चश्मा’

Read More: Film Selfie अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर मूवी मेंं लीड एक्ट्रेस होंगी नुसरत भरुचा!

Connect With Us : Twitter Facebook