लोगों का सबसे पसंदिदा शो Bigg Boss का चर्चाओं में रहना आम बात है। बता दें Bigg Boss 16 का आगाज हो चुका है लेकिन इस बार ये सिजन विवादों का शिकार हो गया है। कारण है बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान का बिग बॉस में अपनी एंट्री मिलना। बता दें बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद की रियलिटी शो में एंट्री का हर ओर विरोध हो रहा है। फैंस तो इस बात से खासा नारज़ थे ही लेकिन बात तब बिगड़ गई जब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शो में साजिद खान की एंट्री को लेकर सवाल उठाएं। बती दें स्वाति ने ना सिर्फ सवाल उठाए बल्कि उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर साजिद को शो से हटाने का आग्रह भी किया।
दिल्ली महिला आयोग की सदस्य स्वाति मालीवाल ने खेल मंत्री को पत्र लिखने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर पत्र की कॉपी पोस्ट कर दी है। उन्होंने इस ट्वीट में साजिद खान की एंट्री का विरोध करते हुए लिखा, साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने #MeeToo कैंपेन के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कंप्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गई है, जो कि पूरी तरह से गलत है। मैंने अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिख कर साजिद खान को शो से हटाने की मांग की है।
साजिद खान पर एक दो नहीं बल्कि 9 एक्ट्रेस यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं. इस आरोपों के बाद कई कलाकारों ने साजिद के साथ काम करने से मना कर दिया था। वहीं वे खुद भी मीडिया से दूर हो गए गए। साजिद पर अभी 9 एक्ट्रेसेस सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी हैं।
सलोनी ने कहा कि साजिद ने उनके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की।
रेचल व्हाइट ने कहा साजिद ने उन्हें एक फ़िल्म में रोल प्ले करने के लिए कपड़े उतारने पर मजबूर किया।
करिश्मा उपाध्याय नाम की एक पत्रकार ने भी साजिद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “जब मैं उनका इंटरव्यू लेने गई तो साजिद अपना पेनिस निकालने लगे थे।”
अहाना ने कहा कि साजिद ने उनसे कई गंदे सवाल पूछे थे।
सिमरन ने बताया- प्रोफेशनल मीटिंग के लिए जब हम मिले तो पता चला वो उनका ऑफिस नहीं बल्कि घर है. उन्होंने मुझसे कहा- सिमरन मेरे लिए अपने कपड़े उतारो. मैं डायरेक्टर हूं मैं तुम्हारी बॉडी देखूंगा।
उन्होंने मुझे कहा कि वो फिल्म के रोल के हिसाब से ये देखना चाहते हैं उनकी बॉडी कितनी फिट है।
करिश्मा ने कहा करिश्मा ने कहा कि उस वक्त मेरी बहन स्क्रिप्ट पड़ रही थी। और साजिद ने उन्हें अपनी ब्रा उतारने के लिए कहा था। करिश्मा ने ये भी कहा कि जब वे अपनी बहन जिया के साथ साजिद के घर गई थीं तब साजिद ने मुझे घूरते हुए कहा कि इसे सेक्स चाहिए. जिया ने साजिद से कहा- तुम ये कैसी बातें कर रहे हो। ये बच्ची है इसे अभी पता नहीं कैसे बैठना है। फिर हम बाहर चले गए।
शर्लिन ने लिखा- जब वे 6 साल पहले साजिद से मिली थी तब उन्होंने बहुत गंदा व्यवहार किया था। डायरेक्टर ने अपना प्राइवेट पार्ट पेंट से बाहर निकाल कर उसे फील करने के लिए कहा. मैंने उनसे कहा कि मुझे पता है प्राइवेट पार्ट (Private Part) कैसा होता है। मुझे उनसे मीटिंग करने का उद्देश्य ऐसा बिल्कुल भी नहीं था।
डिंपल पॉल (Dimple Paul) ‘पाउला’ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा था जब वह 17 साल की थीं, तो साजिद खान ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें – रूस और यूक्रेन युध को लेकर भारत की बड़ी प्रतिक्रिया
Girl reach Paatal Lok Viral Video: नवंबर में एक कंटेंट क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर…
दरअसल, महाकुंभ में सबसे बड़ा अमृत स्नान मौनी अमावस्या का माना जाता है. यह महाकुंभ…
India News(इंडिया न्यूज़)Aparna Yadav : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व…
बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना अब नामुमकिन माना जा रहा है। ना ही बीसीसीआई…
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालु और संत यहां अमृत स्नान…
Microscopic Mites Living On Face: हम आपको जानकारी के लिए बता दें की ये लेख…