इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी को हमेशा दर्शक पसंद करते हैं। बता दें कि बॉलीवुड मूवी ‘करण अर्जुन’ से फेम हुई जोड़ी एक बार फिर से धूम मचाने को तैयार है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि सलमान खान और शाहरुख खान आदित्य चोपड़ा की एक्शन फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। यह आदित्य चोपड़ा की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी। इस तरह दोनों ही सुपरस्टार्स के फैन्स का उन्हें एक साथ देखने का इंतजार खत्म हो सकेगा।

बिग प्रोजेक्ट में नजर आएंगे सलमान और शाहरुख

आपको बता दें कि सलमान खान और शाहरुख खान का यह प्रोजेक्ट काफी भव्य स्तर पर होगा, जिसमें शानदार एक्शन देखने को मिलेगा। वहीं फिल्म की शूटिंग 2023 में शुरू होगी और इसे 2024 में रिलीज किया जाएगा। आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि अभी तक इस बात का फैसला नहीं हुआ है कि फिल्म का डायरेक्ट कौन करेगा। लेकिन बता दें कि इस प्रोजेक्ट को लेकर आदित्य चोपड़ा काफी एक्साइटेड हैं।

सलमान की टाइगर 3 में कैमियो करेंगे शाहरुख

स्टार्स के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ देखने से पहले यशराज फिल्म्स के साथ उनकी दो फिल्में टाइगर 3 और पठान रिलीज होंगी। इस तरह एक भूमिका उनकी अगली फिल्म के लिए तैयार हो जाएगी। वहीं टाइगर 3 और पठान की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। वैसे यह भी दिलचस्प है कि सलमान खान की टाइगर 3 में किंग खान कैमियो में नजर आएंगे तो वहीं शाहरुख खान की पठान में भाईजान कैमियो में दिख सकते हैं।