इंडिया न्यूज़, Bollywood News :
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट टाइगर 3 और कभी ईद कभी दिवाली को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि इन दिनों अभिनेता अपनी इन फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। सलमान की मूवी कभी ईद कभी दिवाली लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें कि इस फिल्म की कास्ट को अब तक कई बार बदला जा चुका है और इस फिल्म के नाम को चेंज करने के लिए भी काफी बार बातें हो चुकी हैं।
फिल्म का नाम अब दोबारा भाईजान कर दिया गया है
फिलहाल तो सलमान इस फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे हुए हैं। लेकिन अब इस फिल्म से कुछ लेटेस्ट्स अपडेट सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का नाम अब दोबारा भाईजान कर दिया गया है। जबकि साल की शुरूआत में भी फिल्म का नाम भाईजान ही बताया जा रहा था, हालांकि मेकर्स ने कुछ महीने पहले ही इस फिल्म का नाम बदल कर कभी ईद कभी दिवाली कर दिया।
फिल्म की स्टार कास्ट में हो चुका है कई बार बदलाव
आपको बता दें कि पहले खबर थी कि इस फिल्म में जहीर इकबाल और आयुष शर्मा सलमान खान के भाइयों का रोल करेंगे। लेकिन अब जाकर फाइनल कास्ट की लिस्ट सामने आई है। जिसमें पता चला है कि फिल्म में जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम होंगे। जस्सी गिल वैसे तो ज्यादातार पंजाबी फिल्म और गानों में ही नजर आते हैं, लेकिन वो इससे पहले पंगा जैसी बॉलीवुड फिल्म कर चुके हैं। वहीं सिद्धार्थ निगम फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आते रहते हैं। इन एक्टर्स के अलावा फिल्म में कॉमेडियन और होस्ट राघव जुयाल के साथ मालविका शर्मा भी नजर आएंगी।
विलेन का रोल साउथ एक्टर जगपति बाबू निभाएंगे
सलमान ने साउथ के एक्टर्स को भी अपनी फिल्म के लिए चुना है। फिल्म में पूजा हेगड़े और वेंकटेश भी नजर आएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये तक बता दिया गया है कि सलमान अपनी फिल्म का विलेन भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ही ला रहे हैं। खबरों के मुताबिक फिल्म में जगपति बाबू विलेन का किरदार कर सकते हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सोनाक्षी सिन्हा के साथ जहीर इकबाल ने कंफर्म किया रिलेशनशिप, सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आई लव यू’