India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Does Not Like Eid and Rakhi Festival Reason: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भले ही मुस्लिम हैं, लेकिन वो हर धर्म का सम्मान करते हैं। यही वजह है कि वो हर त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं, फिर चाहे वो दिवाली हो या ईद। ऐसे में क्या आपको जानकर यकीन होगा कि एक्टर को राखी और ईद का त्यौहार बिल्कुल भी पसंद नहीं है। जी हां, सलमान ने खुद इस बात का खुलासा किया है और इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई है।
इस वजह से सलमान खान को नहीं पसंद राखी और ईद का त्यौहार
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में बात करते हुए सलमान खान ने अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले थे। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें ईद और राखी का त्योहार पसंद नहीं है। सलमान खान ने कहा था, “मुझे हमेशा ईद पर ईदी मिलती रही है। लेकिन सच कहूं तो मुझे ईद और राखी बिल्कुल पसंद नहीं है।”
एक्टर ने आगे कहा, “ईद और राखी पर दोनों बहनों की वजह से काफी खर्च होता है। मुझे उनकी वजह से काफी परेशानी होती है। अगर मैं उसे कुछ भी कम देता हूं, तो वो कहती है कि तुम सलमान खान हो, यह बिल्कुल नहीं चलेगा।” सलमान ने कहा, “अगर उस दौरान मेरी कोई फिल्म सुपरहिट हो जाती है तो वह कहती हैं कि वह एक लाख रुपये से कम पर राजी नहीं होतीं। यही वजह है कि मुझे ये दोनों त्यौहार पसंद नहीं हैं।”
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे। अब जल्द ही एक्टर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे। कुछ समय पहले फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया था।