बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते है। ऐसे में एक्टर से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार जहां इस वक्त बॉलीवुड में कई स्टार किड्स डेब्यू कर रहे है। वहीं इसी बीच ताजा जानकारी के अनुसार सलमान खान की भांजी भी फिल्मों में कदम रखने जा रही है।
फिल्म को सोमेंद्र पाधी डायरेक्ट करेंगे
आपको बता दें कि सलमान खान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह अग्निहोत्री जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। बता दें कि अलीजेह अग्निहोत्री अपने पापा अतुल अग्निहोत्री द्वारा प्रोड्यूस की फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। वहीं, फिल्म को सोमेंद्र पाधी डायरेक्ट करेंगे। हालांकि, फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। सोमेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया कि जैसे ही फिल्म की अन्य स्टारकास्ट फाइनल हो जाएगी, वैसे की फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी। बता दें कि सोमेंद्र ओटीटी की मशहूर वेब सीरीज जामताड़ा के लिए जाने जाते है।
डायरेक्टर सोमेंद्र पाधी ने फिल्म से जुड़ी जानकारी
सोमेंद्र पाधी ने हाल ही में एक खास बातचीत में बताया कि इस बिना टाइटल फिल्म को किसी टिपिकल तरीके से लॉन्च नहीं किया जाएगा। इसमें सिर्फ हीरोइन पर ही फोकस नहीं किया जाएगा बल्कि इसकी कहानी यूथ सेंट्रिक होगी और इसमें कुछ नए लोगों को चांस दिया जाएगा। उन्होंने बताया दें कि जैसे ही अन्य स्टारकास्ट फाइनल हो जाती है वैसे ही फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी।
इसके बाद ही हम फ्लोर पर आने के लिए तैयार होंगे। आपको बता दें कि अलीजेह एक फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखती है। उसको तीनों मामा यानी सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान फिल्मों से जुड़े हैं। वहीं उनके पापा अतुल अग्निहोत्री भी एक्टर रह चुके है उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया है।
2008 में इस फिल्म में आ चुकी है नजर
यह बात कम ही लोग जानते है कि अलीजेह अग्निहोत्री ने 2008 में आई पापा अतुल अग्निहोत्री की फिल्म हैलो में काम किया था। आपको बता दें कि एलिजे लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है। वे ज्यादातर फैमिली फंक्शन में नजर आती है। वैसे, अलीजेह, सलमान खान फैमिली की पहली ऐसी लड़की है जो फिल्मों में कदम रखने जा रही है।
अलीजेह अपने मामा सलमान के काफी करीब है। दोनों के बीच बॉन्डिंग की कई फोटोज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। बात सलमान की करें तो वे इन दिनों अपनी फिल्म भाईजान और टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बने हुए है।