India News ( इंडिया न्यूज़ ), Salman Khan, दिल्ली: बीती रात बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान को उनके छोटे भाई सोहेल खान के 53वें बर्थडे सेलिब्रेशन में सपोर्ट किया गया। इस दौरान सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दो की 19 दिसंबर को सोहेल खान अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे। इस मौके पर उनको बधाई देने के लिए सलमान खान का पूरा परिवार साथ आया। जिसमें सलीम खान, हेलेन, सलमा खान, अर्पिता खान और आयुष शर्मा के साथ अलवीरा खान, अतुल अग्निहोत्री और उनकी बेटी अलीशा अग्निहोत्री और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। बर्थडे के बाद बजरंगी भाईजान को माता-पिता के साथ वेन्यू से बाहर निकलते हुए देखा गया। जैसे ही सलमान बाहर आए वैसे ही पैपराजी ने सलमान की तस्वीर खींचना शुरू दिया। ये देखकर सलमान खान गुस्सा होकर चिल्लाने लगे और अपनी कार में बैठने से पहले वह पैप्स की आंखें देखते हुए गुस्से में कहते हैं ‘पीछे हटो सब’
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने की कुछ समय बाद ही वायरल हो गया जिस पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया रख रहे हैं। फैंस में वीडियो को देखने के बाद एक्टर को सपोर्ट किया और कहा कि पेपराजी सितारों को बहुत ज्यादा परेशान करती है।
इसके साथ ही लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान के सिक्योरिटी को भी रिव्यू की गई है और एक्टर को अलर्ट पर रखने के लिए कहा गया है। बता दें की सलमान खान और उनके करीबियों को धमकी दी है। ऐसे में उन्होंने सलमान खान से उसके साथ करीबी संबंध होने के कारण कनाडा में पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल की आवाज पर गोली भी चलाई थी।
जैसा कि फैंस को पता है कि सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज हो चुकी है। जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी शामिल थे। फिल्म मनीष शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया था और आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में इसे बनाया गया था। वहीं अब आशा लगाई जा रही है कि सलमान जल्दी एक और बड़ी फिल्म लेकर 2024 पर आने वाले हैं।
ये भी पढ़े:
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…