इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड दबंग स्टार सलमान खान का हर स्टाइल में स्वैग है। बता दें कि एक्टर अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं अभी हाल ही में फिल्म निर्माता मुराद खेतानी ने हाल ही में मुंबई के एक रेस्तरां में अपने बर्थडे की ग्रैंड पार्टी दी। इस पार्टी में सलमान खान, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, रवीना टंडन अपने पति के साथ, मुकेश छाबड़ा, अनीस बज्मी, सई मांजरेकर और अन्य सेलेब्स ने शिरकत की। इस पूरे इवेंट की लाइम लाइट सलमान खान ने चुरा ली। वो अपने कैजुअल लुक में भी काफी किलर लग रहे थे। हालांकि अपनी कार से उतरते ही भाईजान ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा।
इस लुक में नजर आए सलमान खान
इस इवेंट के लिए, बॉलीवुड के दबंग खान ने नीले रंग की डेनिम और जूतों के साथ एक ग्रे फुल-स्लीव टी-शर्ट चूज किया था। हालांकि सलमान ने गाड़ी से उतरते ही अपने जींस की जेब में ग्लास छुपाने की कोशिश की। उनकी इस कोशिश को भी सोशल मीडिया यूजर्स ने नोटिस कर लिया और फिर शुरू हुआ ट्रोलिंग का सिलसिला। किसी ने पूछा कि यह क्या कह रहे हैं भाईजान, किसी ने कहा कि आप भी ग्लासेस लगाते हैं?
बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर हैं मुराद खेतानी
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मुराद खेतानी ने कार्तिक की ‘भूल भुलैया 2’, शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’, ‘नोटबुक’, अर्जुन कपूर की ‘मुबारकां’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। इसके साथ ही मुराद, संदीप वांगा रेड्डी द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। तो वहीं सलमान खान हाल ही में बहन अर्पिता के घर गणपति पूजा में भी नजर आए थे। बहन के घर पर सुपरस्टार काफी कम समय के लिए रुके जिसके बाद खबर आई कि उनकी तबियत ठीक नहीं है, मौसम की वजह से उन्हें कोल्ड हो गया है।