इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बॉलीवुड स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवीज को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि इस साल दबंग खान अपनी फिल्मों टाइगर 3 और भाईजान की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। वैसे बता दें कि सालमान खान आने वाले साल यानी 2023 मे कई फिल्मों में नजर आने वाले है। सलमान किंग खान शाहरुख खान की फिल्म पठान में कैमियो करने वाले है। वहीं इसी बीच सलमान खान अपनी एक पुरानी फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए है। जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म सलमान खान की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। जानकाकरी के मुताबिक सलमान की इस फिल्म की रीमेक की चर्चा जोरों पर है।

इस फिल्म का बनेगा रीमेक

maine pyar kyu kiya film remake

दरअसल जानकारी के मुताबिक सलमान खान और एक्ट्रेस भाग्यश्री की साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ किया चर्चा में आ गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस फिल्म का रीमेक आने वाला है। इस फिल्म के लीड रोल में सलमान खान ही नजर आने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘मैंने प्यार किया’ के पुराने डायरेक्टर ने सलमान खान को फिल्म में आने के लिए अप्रोच किया है। फिल्म में सलमान खान के अलावा दो और हीरो नजर आने वाले है, जिनको कास्ट करने की जिम्मेदारी नए डायरेक्टर को दी गई है।

अभी फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ

वैसे आपको जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान और एक्ट्रेस भाग्यश्री की ‘मैंने प्यार किया’ के रीमेक का क्या नाम होगा, इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिल्म के नाम जल्द ही खुलासा होने वाला है।

सलमान खान वर्कफ्रंट

बात करें सलमान के वर्कफ्रंट की तो सलमान खान की नेक्स्ट मूवी नो एंट्री में एंट्री की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है, वहीं दबंग 4 पर काम अभी भी जारी है। अभिनेता ने बजरंगी भाईजान के सीक्वल पवनपुत्र भाईजान में भी अपनी उपस्थिति की पुष्टि की, जिसे स्वयं बजरंगी भाईजान के लेखक वी विजेंद्र प्रसाद द्वारा लिखा जा रहा है। अभिनेता अब से हर साल लगभग दो बड़ी फिल्मों पर मंथन करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं और यह उनके प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है।